एसपी सिटी बोले कारपोरेट जगत की चुनौतियों के लिए फिट रहना होगा

(बरेली ब्यूरो)। रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के मैनेजमेंट वीक का शुभारंभ मंगलवार को हो गया। आरएमए के इस सछ्वावना मैनेजमेंट रन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर रङ्क्षवद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। चौपुला रोड से शुरू हुआ मैनेजमेंट रन नेहरू युवा केंद्र पर जाकर समाप्त हुआ। एसपी सिटी ने कहा कि भावी प्रबंधकों को कारपोरेट जगत की चुनौतियों के लिए अपने आप में फिट रखना होगा। अनुशासित जीवन के लिये एवं सडक़ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें।

सडक़ सुरक्षा पर दें ध्यान
दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न मैनेजमेंट गेम का आनंद लिया। एंड मेड शो, टैलेंट हंट, डांस कैटेगरी एवं पोस्टर मेंकिग में फ्यूचर कालेज, आरबीएमआइ, पीजीआइ, खंडेलवाल कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन भी लिखे। इस आयोजन में इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों के विद्यार्थियों, प्रवक्ताओं, आइएमए पदाधिकारियों एवं कारपोरेट जगत के प्रबंधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डा। मनीष शर्मा, डॉ। विनय खंडेलवाल, कदीर अहमद, डॉ। एनएल शर्मा, केवी अग्रवाल, विवेक शर्मा, डॉ। नीरज सक्सेना, डॉ। आरके ङ्क्षसह, डॉ। प्रबोध गौड़, मुकुल गुप्ता, डॉ। रितेश अग्रवाल, अजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive