20 हजार रुपये के लिए काट दी पिता की गर्दन
बरेली (ब्यूरो)। मात्र 20 हजार रुपयों के लिए युवक ने खाना खाते समय पिता की गर्दन काट कर हत्या कर डाली और फरार हो गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी है।
यह था मामला
नवाबगंज के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव टांडा दयानंदपुर निवासी 80 वर्षीय ख्यालीराम के चार पुत्र श्यामाचरण, भूपराम, मुरारीलाल व छविनाथ है। उन्होंने चारों पुत्रों की शादी कर दी और सभी अलग-अलग रहते हैं। ख्यालीराम भी सभी पुत्रों से अलग रहते थे। उनका बड़ा पुत्र श्यामाचरण शिक्षक है और परिवार के साथ बाहर रहता है। ख्यालीराम बड़े पुत्र के खाली पड़े मकान में रहते थे और उससे छोटे पुत्र भूपराम के घर खाना खाते थे। रविवार को रुपए के लेनदेन के विवाद में ख्यालीराम के सबसे छोटे पुत्र छविनाथ ने खाना खाते समय धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
नहीं पता था बेटा ही ले लेगा जान
मृतक के नाती योगेश पुत्र मुरारीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसके दादा ने खेत में खड़े पेड़ 80 हजार रुपए में बेचे थे। तब से ही उसका चाचा छविनाथ अपने हिस्से के 20 हजार रुपए मांग रहा था। उसके दादा ने अपनी क्षतिग्रस्त बैठक ठीक कराने की बात कहते हुए उसेे रुपए देने से इन्कार कर दिया था। उन्हें क्या पता था कि चंद रुपए की खातिर उनका ही पुत्र उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा। बताया कि रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे दादा ख्यालीराम ताऊ श्यामाचरण के घर खाना खा रहे थे। तभी चाचा छविनाथ के हाथ में बंका लेकर अपने पुत्र श्रीपाल व बृजमोहन के साथ घर में घुस गए और खाना खाते समय दादा की बंके से गर्दन काटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर परिजन दौडक़र पहुंचे तब तक तीनों फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर के पास बरामदे में खून से सना हुआ बंका बरामद कर आरोपियों की तलाश की लेकिन नहीं मिले। पुलिस ने मृतक के नाती योगेश की तहरीर पर छविनाथ, श्रीपाल व बृजमोहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बोले अधिकारी
रुपयों के विवाद में युवक ने धारदार से गर्दन काटकर पिता की हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतक के पुत्र व दो नातियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात