कोरे कागज की कंप्लेन का बड़ा गेम
-एसएसपी ऑफिस में रजिस्ट्री डाक से भेजी जा रही हैं कोरी अप्लीकेशन
-कानून के साथ किया जा रहा खिलवाड़, अप्रैल-मई में सामने आई 15 अप्लीकेशन एसएसपी ऑफिस में रजिस्ट्री डाक से भेजी जा रही हैं कोरी अप्लीकेशन -कानून के साथ किया जा रहा खिलवाड़, अप्रैल-मई में सामने आई क्भ् अप्लीकेशन BAREILLY: BAREILLY: अभी तक आपने सुना और देखा होगा कि पब्लिक अपनी शिकायत पुलिस से करती है तो उस पर प्रॉब्लम जरूर लिखी होती है। लेकिन ऐसा नहीं होगा कि शिकायत कोरे कागज पर की गई हो, यानी उसमें कुछ लिखा ही नहीं गया हो। बरेली एसएसपी के शिकायत प्रकोष्ठ में ऐसे एक दो नहीं बल्कि 15 मामले सामने आए हैं। इन कोरे कागजों की कंप्लेन के पीछे बड़ी साजिश नजर आ रही है जो सीधे-सीधे कानून के साथ खिलवाड़ करना है। इस तरह के बढ़ते मामलों पर शिकायत प्रकोष्ठ गंभीर है।केस 1- फराज अहमद पुत्र रफत अहमद, निवासी स्वाले नगर बरेली ने एसएसपी को रजिस्ट्री से कंपलेन की है। इस कंप्लेन को 11 मई को एसएसपी आफिस की डिस्पैच शाखा द्वारा ओपन किया गया तो उसमें कोरा कागज निकला। इस कागज की रजिस्ट्री का नंबर