अधिकारी रोज जांचेंगे डलावघर
नगर निगम में एनवॉयरमेंट इंजीनियर से काम काज का जवाब तलब
BAREILLY: प्लांट और डलावघरों पर कूड़ा गिराने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले पर नगर निगम गंभीरता से काम कर रहा है। नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को प्लांट में ड्रेनेज बनवाने के बाद अब डलावघरों के आसपास कूड़ा न फैलने देने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। ट्रिब्यूनल में एक वादी की अपील पर हुसैनबाग किला रेलवे पुलिया के अधिकृत डलावघरों व आसपास के एरियाज में रोड किनारे कूड़ा न जलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को रोजाना इस एरिया में इंस्पेक्शन करने को कहा है। नगर आयुक्त से मिले कड़े निर्देशों पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर से उनके काम काज पर जवाब तलब कर लिया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर से डलावघरों के मॉर्डनाइजेशन, रोक के बावजूद बाजारों में बिक रही पॉलीथीन और कूड़ा डंप करने को नई जगह की व्यवस्था पर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।