-बीते तीन महीने से सेलरी न मिलने पर नाराज कर्मचारियों ने उठाया कदम

BAREILLY: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर नगर निगम को एक और जोरदार झटका लगा है। वेडनसडे को प्लांट में कार्यदायी एजेंसी के भ्0 से ज्यादा कर्मचारियों ने प्लांट छोड़ दिया। यह कर्मचारी पिछले तीन महीनों से एजेंसी की ओर से सेलरी न दिए जाने से खासे नाराज थे। पिछले काफी समय से सेलरी की मांग करने के बावजूद एजेंसी की ओर से सुनवाई न किए जाने पर कर्मचारी भड़क गए और प्लांट छोड़कर चले गए।

प्लांट के मामले में निगम को लगातार कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एनओसी जारी न करने पर ट्रिब्यूनल ने प्लांट को बंद करने का फरमान सुनाया था। इसके दो हफ्ते बाद ही एजेंसी के कर्मचारियों के इस कदम से निगम के जिम्मेदार भी सकते में हैं। एजेंसी के पीआरओ ने बताया कि प्लांट में अब सिर्फ ब् कर्मचारी ही बचे हैं। एजेंसी की ओर से समय पर पेमेंट न किए जाने के खिलाफ कुछ दिन पहले पीआरओ ने भी पूर्व नगर आयुक्त से मिलकर अपना इस्तीफा देने की कोशिश की थी।

Posted By: Inextlive