Bareilly: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट विवाद सड़कों पर उतर आया है. वेडनसडे को इनवर्टिस के सैकड़ों स्टूडेंटस व स्टाफ ने कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट पर जुटकर नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अचानक पहुंची भीड़ से कुछ देर के लिएपुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स और स्टाफ ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर प्लांट अवैध रूप से बनाए जाने के आरोप लगाए. इसके बाद इनवर्टिस के चांसलर उमेश गौतम ने कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.


तुरंत पहुंची पुलिस फोर्स दोपहर करीब 12:30 बजे चांसलर उमेश गौतम की अगुवाई में इनवर्टिस के सैकड़ों स्टूडेंट्स व स्टाफ कमिश्नरी पहुंचे। वहां बीडीए की मीटिंग चल रही थी। प्रदर्शन के कारण रोड पर जाम लग गया। अचानक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन की सूचना पर तुरंत पुलिस फोर्स भेजी गई। इनवर्टिस के चांसलर उमेश गौतम ने कमिश्नर व डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 363 छात्राओं व 62 स्टाफ की लिस्ट अटैच थी, जिसमें उन सबके सिग्नेचर भी थे। यूनिवर्सिटी ने ये भी जानकारी दी कि परिसर के गल्र्स हॉस्टल में करीब 400 गर्ल स्टूडेंट्स व 25 लेडी स्टाफ रहती हैं। साजिश रचने का आरोप


इनवर्टिस एडमिनिस्ट्रेशन का आरोप है कि गल्र्स हॉस्टल के ठीक सामने वाली बाउंड्री वॉल के दूसरी तरफ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अवैध तरीके से बनाया जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना कर नगर निगम प्लांट बना रहा है। इसे चलाने के लिए नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह साजिश रच रहे हैं। गल्र्स हॉस्टल की फ्रंट वॉल के सामने गड्ढा कर पानी भर दिया गया है। ये गड्ढा प्लांट की दूसरी बाउंड्री से लगा है। पानी से बाउंड्री वॉल 30 परसेंट झुक चुकी है और कभी भी गिर सकती है।गर्ल स्टूडेंट्स की सुरक्षा खतरे में

इनवर्टिस एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि यह नगर आयुक्त की साजिश है। दीवार गिरते ही ऐकेसी डेवलपर्स के कर्मचारी व मजदूर हॉस्टल की गल्र्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये प्लांट इनवर्टिस की गर्ल स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी पर बड़ा सवाल है। कई जगह लगा जामकमिश्नरी में ज्ञापन सौंपने के बाद स्टूडेंट्स व स्टाफ पैदल ही चौकी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालांकि इस बीच वहां गेट बंद कर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट शलधर सिंह यादव ने सभी को ज्ञापन लेकर लौटा दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी पैदल ही कचहरी के रास्ते चले गए। इस दौरान कई जगह जाम जैसी स्थिति बन गई। स्टूडेंट्स ने हाथों में जो तख्ती ले रखी थीं, उन पर नगर आयुक्त के खिलाफ स्लोगन लिखे हुए थे। Defamation का केस करूंगामामला मेरे संज्ञान में आ चुका है। पूरे प्रकरण पर हम विधिक राय ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से निकाली गई रैली में अशोभनीय शब्दों का जो इस्तेमाल किया गया है, उसके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा। -उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त बरेली कड़े एक्शन की तैयारी

मैं इस वक्त शहर से बाहर हूं। नगर आयुक्त से टेलीफोनिक बातचीत हुई है। हम यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मन बना रहे हैं।
-डॉ। आईएस तोमर, मेयर बरेली फोन पर ली थी परमीशनहमारी तरफ से दोनों जगह प्रदर्शन की टेलीफोनिक परमीशन ली गई थी। नगर आयुक्त अगर मानहानि का केस कर रहे हैं तो करें। इसमें भी उनकी साजिश है। वह कोर्ट की अवमानना कर प्लांट का निर्माण कर रहे हैं। उनके किसी भी षडय़ंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। -उमेश गौतम, चांसलर, इनवर्टिस यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive