नकारें नहीं, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
BAREILLY:
सोशल नेटवर्किंग साइट्स ज्यादातर लोगों के लिए उनकी लाइफ का हिस्सा बन गई हैं। फेसबुक व्हॉट्स एप ने लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तेजी से जोड़ने और खुद को एक्सप्रेस करने का बेहतरीन जरिया दिया है। लेकिन इन सोशल साइट्स पर स्क्रीन स्क्रॉल करते हुए कई बार अनोखे पोस्ट भी देखने को मिल जाते हैं। भगवान की कोई पिक्चर, मूर्ति या किसी धार्मिक स्थल की फोटो का पोस्ट। जिसकी शुरुआत में ही ताकीद कर दिया जाता है कि पोस्ट को नकारें नहीं। ध्यान से पढ़ें इसे लाइक व शेयर करें और दूसरों को टैग करें। इन पोस्ट में ऐसा करने पर बहुत जल्द फायदा होने या परेशानियां दूर होने का भरोसा दिलाया जाता है। कई बार पोस्ट करने वाले की तरफ से ऐसा करने के बाद उसे हुए फायदे गिनाए जाते हैं। साथ ही न कर नकारने वाले को हुए नुकसानों का भी जिक्र शामिल होता है। ब् जी और मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में भी ज्यादातर युवा ऐसी पोस्ट को तुरंत लाइक भी कर देते हैं, इस शंका से कि कहीं कोई परेशानी न हो या इतना कर देने भर से आस्था बरकरार रहे तो हर्ज क्या है।
पीके का सवाल- सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ऐसी पोस्ट वॉल पर लगाने, शेयर करने या लाइक करने से ही दुख दर्द दूर होते तो, हर कोई अपनी जिंदगी की मुश्किलें एक लाइक या शेयर से ही हल कर लेता। ऐसी पोस्ट शेयर या लाइक न करने पर कौन सा भगवान आपकी जिंदगी में दुख भर देगा।