BAREILLY: ट्यूजडे से शुरू हुए नए वित्तिय वर्ष में लागू हो रही आबकारी नीति पीने पीलाने वालों की जेब और ढीली करवाएगी। क्योंकि नई आबकारी नीति लागू होने से देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर के दाम बढ़ गए हैं। डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर आनंद शंकर राय ने बताया कि देशी शराब का पौव्वा म्0 के बजाय म्भ् रुपए, बीयर का भ्00 एमएल कैन 90 के बजाय क्00 रुपए, बीयर की बोतल क्00 - क्क्0 के बजाए क्क्0 - क्ख्0 रुपए, लोअर रेंज की अंग्रेजी शराब का क्र्वाटर क्ख्0-क्फ्0 के बजाए क्फ्0-क्ब्0 रुपए, प्रीमियम रेंज की बोतल ब्0 से 80 और हाफ में फ्0 से ब्0 रुपए बढ़ गए हैं। जो अगली आबकारी नीति लागू होने तक लागू रहेंगे।

Posted By: Inextlive