Bareilly: संडे को हाफिजगंज में धार्मिक स्थल और थाना की जमीन को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि थाना एसओ ने उनके साथ अभद्रता की है. इसी बात से नाराज लोगों ने एसएसपी निवास का घेराव कर एसओ के खिलाफ नारेबाजी की. एसएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया तब कहीं जा कर लोग शांत हुए. देर रात एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए एसओ हाफिजगंज को सस्पेंड कर दिया . एसएसआई किला जयपाल सिंह को हाफिजगंज का नया एसओ अप्वांइट किया गया है.


निकली धार्मिक स्थल की जमीनसंडे की सुबह हाफिजगंज थाने के पास भू-राजस्व विभाग की टीम जमीन की नपाई के लिए पहुंची थी। नपाई में साफ हो गया कि पुलिस के क्वार्टर धार्मिक स्थल की जमीन पर बने हैं। इस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों को बुलाया गया था। लोगों का आरोप है कि बातचीत के दौरान एसओ रूपेंद्र गौड़ गुस्से में आ गए और उनके साथ मिसविहेव किया । उन्होंने लोगों को डराया धमकाया। स्थानीय निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन ने बताया कि हाफिजगंज में कब्रिस्तान की जमीन पर थाना के क्वार्टर बने हुए हैं। लोगों ने एसएसपी निवास का घेराव कर एसओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसएसपी सत्येन्द्र वीर सिंह ने लोगों को समझाकर शांत करवाया।

Posted By: Inextlive