जनपद में फ्राईडे को दो मुठोड़ों के बाद सेटर्डे को शाही में ाी मुठोड़ हो गई. इस दौरान गणेशपुर गांव में पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरतार कर लिया. जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया. उसे बाद में भट्टे से गिरतार कर लिया गया. घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बरेली (ब्यूरो)। जनपद में फ्राईडे को दो मुठोड़ों के बाद सेटर्डे को शाही में ाी मुठोड़ हो गई। इस दौरान गणेशपुर गांव में पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरतार कर लिया। जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया। उसे बाद में भट्टे से गिरतार कर लिया गया। घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घेराबंरी पर झोंका फायर
पुलिस के अनुसार गणेशपुर गन्ना क्रय केंद्र से लगाग 200 मीटर आगे रास को जाने वाली सडक़ के किनारे स्थित ोत में गोवध करने के आशय से बदमाश बैठे थे। इस की सूचना उन्हïें मुाबिर द्वारा दी गई थी। इस पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान की चारों ओर से घेराबंदी कर ली। स्वयं को पुलिस से घिरा पा कर बदमाशों के हïाथ-पांव फूल गए। कुछ नहïीं सूझा तो उन्हïोंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पुलिस ने ाी प्रत्युत्तर में उन पर फायरिंग कर दी। इस में एक गोली तस्कर इरशाद पुत्र अकील अहमद निवासी दुनका, थाना शाही के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी। उसे घायल अवस्था में अरेस्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उधर बदमाशों की ओर से चली गोली कांस्टेबल गौरव कुमार के बांए हाथ में लगी। पुलिस ने उन के पास से 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस, छुरी, चापड़, लकडी का ठिहा, सुआ व रस्सी बरामद किए। इस दौरान फरार हुए तस्कर गुड्डू पुत्र नजीर अहमद निवासी दुनका को दोपहर में लमकन भट्ठे के पास से तमंचा व कारतूस के साथ गिरतार किया गया।

बिथरी पुलिस के हत्थे चढ़े गो-तस्कर
क्च्रक्रश्वढ्ढरुरुङ्घ : गो-हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो तस्कर नफीस व मुन्नालाल शनिवार को बिथरी चैनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपितों के कजे से पुलिस ने तमंचा, चोरी किये गए लोहे के एंगल, छोटा हाथी वाहन बरामद किया है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार के मुताबिक, आरोपित क्षेत्र के पुरनापुर गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि वह छोटा हाथी वाहन की मदद गोवंश चोरी कर वध करते थे। जांच में गाड़ी के कागज भी नहीं मिले जिसके बाद उसे सीज कर दिया गया। नफीस के ािलाफ तीन व मुन्नालाल के विरुद्ध सात मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

बोले अधिकारी
गणेशपुर गांव के एक बाग में गोकशी करने के लिए तस्कर बैठे थे। पुलिस ने टोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस में एक कांस्टेबल को गोली लगी है। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिस में एक तस्कर घायल हुआ है। दो बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive