SMS भी पड़ेगा जेब पर भारी
फ्री में नहीं होगा अब SMSबीएसएनएल के प्लान के मुताबिक, अब किसी भी एसएमएस पैक से किसी भी नेटवर्क पर फ्री में एसएमएस नहीं किया जा सकता है। इसके लिए कंज्यूमर्स को कम से कम .5 पैसा तो पे करना ही होगा। एसएमएस पैक्स में किए गए बदलावों में पुराने पैक्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है। नंबर ऑफ एसएमएस तो 30 परसेंट तक घटा दिया गया है। वहीं इसके साथ ही एसएमएस करने पर बैलेंस में भी कटौती की जाएगी। 12 पैसे में एक एसएमएस
बीएसएनएल ने अपने एसएमएस पैक्स में उलट-पलट तक कर दिया है। अब तक 13 रुपए के पैक में एक महीने के लिए 5 पैसे में ऑल इंडिया एसएमएस की सुविधा दी जाती थी, 20 रुपए के एसएमएस में 15 दिन के लिए 1000 लोकल एसएमएस फ्री होते थे, 33 रुपए के टैरिफ में 15 दिन के लिए 1000 लोकल और 500 एसटीडी एसएमएस की सुविधा थी, 52 रुपए में एक महीने के लिए 2000 लोकल और 1000 लोकल एसएमएस फ्री सेंड किए जा सकते थे। बदलाव के बाद मार्केट में आए बीएसएनएल टैरिफ में 11 रुपए में 7 दिन, 20 रुपए में 15 दिन, 33 रुपए में 1 महीने, 52 रुपए में 2 महीने के लिए एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इन सभी पैक्स में बीएसएनएल पर एसएमएस करने पर .5 पैसे और अदर नेटवर्क पर 10 पैसे खर्च करने ही होंगे।जेब में लगेगी आगइस फेरबदल के बीच कस्टमर्स की सुविधा के लिए 31 रुपए का स्पेशल पैक निकाला गया है। इस एसएमएस पैक में कंज्यूमर को 100 फ्री एसएसएस तो मिलेंगे पर इसके साथ ही बीएसएनएल व अदर नेटवर्क में नेशनल एसएमएस करने के लिए 12 पैसे खर्च करने होंगे। वहीं बीएसएनएल के इंटरनेट पैक पर भी महंगाई बढ़ गई है।कॉल करना भी हुआ महंगा
बीएसएनएल ने एसएमएस पैक के साथ ही कॉल टैरिफ के रेट्स में भी फेरबदल किया है। बीएसएनएल ने कॉल रेट हाफ पैसा पर सेकेंड करने वाला टैरिफ 32 रुपए से बढ़कर 44 रुपए का हो गया है। पर मिनट कॉल टैरिफ से अब तक जो कॉल 49 पैसा पर मिनट होती थी, वह अब 59 पैसा में मिलेगी। एक महीने के लिए बीएसएनएल से बीएसएनएल फ्री कॉल टैरिफ 300 से बढ़ाकर 343 रुपये कर दिया गया है, वहीं ऐसे ही एसटीडी टैरिफ का रेट 500 से बढ़ाकर 574 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन महीने का लोकल फ्री कॉल टैरिफ 894 रुपये और एसटीडी फ्री कॉल टैरिफ 1494 रुपये कर दिया गया है। वहीं अदर सर्विस प्रोवाइडर्स ने 1.2 पैसा प्रति सेकेंड की कॉल का रेट बढ़ाकर 1.5 रुपये प्रति सेकेंड कर दिया गया है।कम हुए नंबर ऑफ एसएमएसबीएसएनएल ने जहां एसएमएस करने के लिए नॉमिनल अमाउंट चार्ज करना शुरू कर दिया है, वहीं अदर कंपनीज ने तो अपने एसएमएस पैक से नंबर ऑफ एसएमएस में ही कटौती कर दी है। मसलन वोडाफोन 29 रुपए के टैरिफ में जहां अब तक 3000 एसएमएस करने की सुविधा थी, वहीं अब यह घटकर केवल 400 एसएमएस का रह गया है। वहीं इसमें नए इंट्रोड्यूस किए गए टैरिफ में 41 रुपए में 800 एसएमएस और 75 रुपए में 1000 एसएमएस मिलेंगे। वहीं टाटा डोकोमो में 29 रुपए के एसएमएस पैक में मिलने वाले 3500 एसएमएस को घटाकर 500 कर दिया गया है।इंटरनेट का डाटा भी हुआ कम
एसएमएस पैक के साथ इंटरनेट पैक्स पर भी महंगाई का ठीकरा फोड़ा गया है। इनमें एअरटेल में जहां 98 के टैरिफ में मिलने वाले 1 जीबी डाटा को घटाकर 625 एमबी कर दिया गया है। वहीं डोकोमो के 90 रुपए के पैक के 1 जीबी डाटा को अब 600 एमबी कर दिया गया है। वोडाफोन ने टूजी के एक जीबी डाटा वाले 97 रुपए के नेट पैक को 124 रुपए का कर दिया है।ट्राई के नियमों के हुए परिवर्तनों के बाद एसएमएस और कॉल टैरिफ में चेंज किए गए हैं। सेम नेटवर्क पर एसएमएस और कॉल करने पर तो खर्च ज्यादा नहीं बढ़ा है।मनीराम, जीएम, बीएसएनएलकॉल टैरिफ और एसएमएस पैक का चेंज केवल आइडिया ने नहीं किया है, यह तो सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइर्स ने किया है। इसकी वजह ट्राई के नियमों में बढ़ी सख्ती ही है।रोहित, ब्रांच हेड, आइडियाहाल ही में कॉल और एसएमएस के रेट्स में अंतर तो आया है, पर यह अंतर किसी एक कंपनी का नहीं है। यह तो टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के रूल्स के मुताबिक ही होता है।त्रिशूल सिंह, प्रीपेड मैनेजर, रिलायंस मोबाइलकॉल रेट और एसएमएस पैक में जो भी चेंजेज आए हैं, वह सभी ट्राई के नियमानुसार ही हुए हैं। यह चेंज फिलहाल नॉमिनल ही हैं। कंपनी कस्टमर की सुविधा के लिए नए पैक्स भी इंट्रोड्यूस किए हैं।श्री निवास, प्रवक्ता, एअरटेलमेरी फ्रेंड ने बताया
मुझे इसके बारे में पता नहीं था, पर मेरी फ्रेंड ने दो दिन पहले जब अपने मोबाइल पर बीएसएनएल का एसएमएस पैक रीचार्ज कराया तो उसे पता लगा कि अब एसएमएस करने में 10 पैसे खर्च होंगे।- प्रेरणा अग्रवाल, स्टूडेंट3000 की जगह 500हां, मैंने टाटा का 29 रुपये वाला एसएमएस पैक रीचार्ज कराया तो पता लगा कि अब उसमें केवल 500 एसएमएस ही मिल रहे हैं, अब तक इसी पैक में तकरीबन 3000 एसएमएस मिलते थे।- आशीष सिंह, स्टूडेंटइंटरनेट यूज महंगामेरे टूजी इंटरनेट पैक में मिलने वाला डाटा 1 जीबी से कम हो गया है। इससे इंटरनेट यूज करना काफी महंगा पड़ जाएगा। एअरटेल के इस पैक में अब केवल 600 एमबी डाटा ही मिल पाएगा।- अपूर्वी, स्टूडेंट