Railway की short message service
ऐसे हुआ था हादसा
बीते बुधवार 7 दिसंबर को बरेली के फतेहगंज पश्चिम में तीन बच्चे स्कूल जा रहे थे। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर कोहरे की वजह से ट्रेन दिखाई ना पडऩे की वजह से तीन मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। रेलवे ने इस घटना पर अफसोस भी जताया था। रेलवे प्रशासन ने घटना से सबक लेते हुए पब्लिक को जागरूक करने का डिसीजन लिया है।
जागरूक करने का तरीका
एसएमएस में लिखा गया है कि 'जल्दबाजी में अपनी जिंदगी खतरे में न डालें, रेल फाटक ध्यान से पार करेंÓ। मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर हादसे होने से विभाग भी सकते में है। इसलिए विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर लोगों को जागरूक करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश व चेतावनी लिखवाई गयी है।
ये भी देते हैं एसएमएस से इंफारमेशन रेलवे के अलावा तमाम अदर डिपार्टमेंट भी हैं जो एसएमएस के जरिये अपने कस्टमर्स को इंफारमेशन भेजते हैं। मसलन
मैं खुश हूं कि कम से कम रेल प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू तो की। मैंने इस मैसेज को कई फ्रेंड्स को फॉरवार्ड कर दी है.
-शिप्रा गुप्ता, प्रोफेशनल
मोबाइल हर एक के पास है। इसलिए हमने इसके जरिए लोगों को अवेयर करने का फैसला किया है। एनई रेलवे ने एसएमएस अभियान शुरू किया है
-राजेन्द्र सिंह
पीआरओ इज्जतनगर मण्डल