दो महीने पहले शुरू होन थी एसएमएस सर्विस

कस्टमर्स नहीं दे रहे जरूरी इंफॉर्मेशन

BAREILLY : एसएमएस के जरिए 'बिजली का हाल' बताने वाली सर्विस दो महीने बाद भी स्टार्ट नहीं हो सकी है। जबकि इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट दो महीने से ये सर्विस शुरू करने का दावा कर रहा था। बरेली जोन के तहत ये सर्विस बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में एक साथ शुरू होनी है। इस सर्विस के तहत एसएमएस के थ्रू कंज्यूमर्स को बिजली से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन दी जाएगी। मसलन कंज्यूमर के एरिया में कब बिजली की इमरजेंसी कटौती होगी या फिर बिल से रिलेटेड बाकी जानकारी।

नहीं दर्ज करा रहे details

इस सर्विस को स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को सभी कंज्यूमर्स के कॉन्टैक्ट नंबर की जरूरत है। दो महीने पहले कॉन्टेक्ट नंबर, बुकिंग नंबर व कनेक्शन नंबर जमा करने के लिए कंज्यूमर्स को इंफॉर्म भी कर दिया गया था, लेकिन अभी तक ख्भ् परसेंट कंज्यूमर्स भी अपनी डिटेल जमा नहीं कर सके हैं।

-कंज्यूमर्स की डिटेल मिलते ही सर्विस स्टार्ट कर दी जाएगी। कंज्यूमर्स को काफी बेनिफिट होगा।

-मधुकर वर्मा, एसई, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive