स्मार्ट सफर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
- मेट्रेा सिटीज की तर्ज पर बरेली सहित पूरे यूपी में कार्ड सर्विस होगी शुरू
- ऑनलाइन भी कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन BAREILLY: रोडवेज ने स्मार्ट सफर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है। स्मार्ट टै्रवेल कार्ड के जरिए पैसेंजर दिल्ली, कोलकाता जैसी मैट्रो सिटीज की तरह ही बरेली से बसों में सफर कर सकेंगे। रोडवेज के एआरएम प्रशासन नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस सर्विस के लिए यूपीएसआरटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कवायद की गई है। एक जून से पूरे स्टेट की बसों में स्मार्ट सफर शुरू हो जाएगा। पैसेंजर्स सिर्फ पचास रुपए में कार्ड का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बस स्टेशन के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के अलावा रोडवेज की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। इसके बाद डाक के माध्यम से पैसेंजर्स के घर स्मार्ट कार्ड भेज दिया जाएगा। क्भ्0 काउंटर्स रहेंगे मौजूदबरेली सहित पूरे प्रदेश के बस स्टेशनों पर क्भ्0 काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटर्स पर पैसेंजर्स कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड को कॉम्बो प्रीपेड कार्ड का नाम दिया गया है। पैसे खत्म हो जाने के बाद कार्ड को रोडवेज और आईसीआईसीआई बैंक से रिचार्ज करवाया जा सकता है। यह कार्ड भ्00, क्,000, क्,भ्00, ख्,000 और ख्,भ्00 रुपए में रिचार्ज करवाया जा सकता है।