'SMART' सफर
रोडवेज बसों में स्मार्ट कार्ड से जर्नीसब कुछ ठीक-ठीक रहा तो दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर बरेली डिपो में भी पैसेंजर्स को स्मार्ट कार्ड की सुविधा मिलने वाली है। यानि पॉकेट में पैसे हो या न हो लेकिन स्मार्ट कार्ड में बैलेंस है तो रोडवेज की बसों में सफर करना मुमकिन होगा। यह सबकुछ होगा परिवहन निगम के पायलट प्रोजेक्ट के तहत। इस प्रोजेक्ट से पैसेंजर्स जल्द ही जनरल बसों के लिए भी ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे।debit card की तरह होगायोजना लागू होने के बाद पैसेंजर अगर टिकट नहीं ले पाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। पैसेंजर स्मार्ट कार्ड के जरिए बस में सफर कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम एटीएम कार्ड की तरह स्मार्ट कार्ड की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाएगा। इस कार्ड से टिकट के पैसे बस के अंदर ही कंडक्टर को दिए जा सकेंगे। online भी मिलेगा ticket
अभी तक निगम द्वारा वॉल्वों बस के लिए ही ऑनलाइन टिकट लेने की सुविधा पैसेंजर को प्रोवाइड कराई जा सकी है। लेकिन पायलट प्रोजेक्ट के तहत पैसेंजर जनरल बसों का भी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। फिलहाल, बस अड्डे पर जनरल बसों से जर्नी करने के लिए काउंटर टिकट तक की सुविधा नहीं है। इसके साथ ही नई योजना के तहत पैसेंजर ने जिस रूट के लिए टिकट ले रखी है। उस रूट पर किसी भी बस में सफर कर सकेगा।तीन डिपो में बरेली का भी नाम पायलट प्रोजेक्ट के लिए पूरे प्रदेश से तीन डिपो को चुना गया है। जिनमें से बरेली डिपो भी एक है। 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के जरिए बरेली डिपो को पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा। डिपो के कम्प्यूटराइज्ड होने के साथ ही पैसेंजर्स को नई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।पायलट प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। अभी टेंडर निकाला जाना बाकी है। इस प्रोजेक्ट पर काम होने के बाद टिकट के लिए काउंटर खोला जाएगा। पैसेंजर ने जिस रूट के लिए टिकट ले रखी है। उस रूट पर किसी भी बस में सफर कर सकेंगे। - पीके बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, बरेली'तीसरी आंख' से बस स्टेशन पर रहेगी नजर
BAREILLY: बरेली परिवहन निगम ने बस स्टेशन पर बढ़ती जहरखुरानी और छोटे-मोटे क्राइम पर अंकुश लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए नॉवेल्टी बस स्टेशन पर 8 और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरे की फुटेज की डेली मॉनिटरिंग भी की जाएगी। साथ ही बस स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी एक टीम गठित कर दी गई है।डेली होगी मॉनिटरिंगबस स्टेशन पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि नए कैमरे लगने के साथ ही अब बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या 16 हो गई है। डेढ़ लाख की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की मॉनिटरिंग डेली की जाएगी। फुटेज की मॉनिटरिंग करने के लिए डिपार्टमेंट ने दो जेएसआई भी तैनात कर दिए हैं। जेएसआई फुटेज की मॉनिटरिंग कर डिटेल रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इतना ही नहीं बस स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था भी सही की जाएगी। इसके लिए टीम भी गठित कर दी है। पैसेंजर्स का गंदगी से सामना न हो इसके लिए बस स्टेशन की डेली साफ-सफाई की भी योजना बनाई गई है। सीसीटीवी लगाए जाने से बस स्टेशन पर होने वाले क्राइम पर रोक लग सकेगी। फुटेज की डेली मॉनिटरिंग करने के लिए दो लोगों की नियुक्ति की गयी है। फुटेज में कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस की मदद ली जाएगी।- पीके बोस, क्षेेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, बरेली