स्मार्ट प्रोजेक्ट्स तैयार, बस कनेक्शन का इंतजार
बरेली(ब्यूरो)। शहर में पब्लिक की सुविधा देने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कई प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स कंप्लीट हो चुके है, लेकिन बिजली कनेक्शन न मिलने के कारण वे अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैैं। जिस कारण स्मार्ट सिटी द्वारा तय समय पर पब्लिक को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैैं। इसको लेकर स्मार्ट सिटी की ओर से बिजली विभाग को भुगतान भी किया जा चुका है। लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कनेक्शन देने की फिक्स डेट नहीं बताई जा रही है।
हो चुका है पेमेंट
स्मार्ट सिटी के अधिकारयिों की मानें तो कंपनी की ओर बिजली विभाग को 42 लाख 80 हजार 738 रुपए का पेमेंट व कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन भी दी जा चुकी है। लेकिन, अभी तक किसी प्रोजेेक्ट में कोई कनेक्शन नहीं किया गया है। जिससे पब्लिक के लिए प्रोजेक्ट के माध्यम से सुविधा देने में दिक्कत आ रही है। साथ ही बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन देने की कोई फिक्स डेट नहीं बताई जा रही है। बिजली विभाग की उदासीनता के कारण पब्लिक को स्मार्ट सिटी के की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ये कार्य हो चुके पूरे
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर बने सेंसरयुक्त टॉयलेट, गांधी उद्यान में बनी भूल भूलैया, पुरानी जेल के पास लाइट एंड साउंड शो, गांधी उद्यान के बाहर मल्टीलेवल कार पर्किंग, जंक्शन चौराहा व अन्य प्रोजेक्ट बनकर तैयार होने के बाद भी शुरू नहीं हो पा रहे हैैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट सिटी के तीन प्रोजेक्ट्स को 10 जून तक कनेक्शन दे दिया जाएगा, जबकि बाकी दो 20 जून तक कनेक्शन दिया जाएगा। इसके बाद काम भी शुरू हो जाएगा। मिलेंगी सुïिवधाएं
बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कनेक्शन मिलने केे बाद पब्लिक को काफी सुविधा मिल सकेगी। कनेक्शन मिलने के बाद मल्टीलेवल कार पार्किंग शुरू होने से बरेलियंस को जाम के झाम से राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स कनेक्शन के बाद स्मार्ट सिटी की आय बढ़ाने के साथ ही बरेलियंस को सुविधा देने का काम करेंगे।
वर्जन
बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र दिया जा चुका है। कई प्रोजक्ट्स तैयार हैैं, बस कनेक्शन बाकि है। कनेक्शन मिलने के बाद पब्लिक को सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी।
-भूपेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, बीएससीएल
स्मार्ट सिटी के पांच प्रोजेक्ट रजिस्टर हैैं। जिसमें तीन का कार्य आज से शुरू होगा। बाकि दो प्रोजेक्ट्स के कनेक्शन का कार्य 14 जून को टेंडर के बाद शुरू होगा।
-विकास सिंहल, डिवीजनल इंजीनियर, यूपीपीसीएल