-बच्चे की सूझबूझ से बाइक चोर चढे पुलिस के हत्थे

-बच्चे पर जबरन स्कूटी लेने का बना रहे थे दबाव

-26 अक्टूबर को बैंकट हॉल से चुरायी थी स्कूटी

>

BAREILLY: एक बच्चे की समझदारी से बाइक चोर हवालात पहुंच गए। बाइक चोर बच्चे पर जबरन चोरी की स्कूटी खरीदने का दबाव बना रहे थे। यही नहीं ना खरीदने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। चोरों के बार-बार परेशान करने पर उसने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस ने दो चोरों को पकड़ लिया है और उनके साथियों की तलाश में जुट गई है।

आगे और पीछे से हटा दी थी नंबर प्लेट

पुलिस गिरफ्त में आए चोरों के नाम आरिफ व नन्हें लाला उर्फ हनीफ हैं। दोनों जगतपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है। चोरों ने यह स्कूटी ख्म् अक्टूबर को आरिफ बैग बैंकट हॉल से चुरायी थी। स्कूटी मालिक कटीकुंइयां निवासी शानू उस दिन शाम को बैंकट हॉल बुक करने के लिए गए थे। चोरी के बाद दोनों चोरों ने स्कूटी के आगे और पीछे की नंबर प्लेट हटा दी थी और मोहल्ले में कई दिनों से खुलेआम लेकर घूम रहे थे।

पुलिस से नहीं होगी कोइर् परेशानी

जगतपुर निवासी फैस अली कारचोबी का काम करता है। उसके पिता पेंटर हैं। फैस अली ने बताया कि ब्-भ् दिन पहले उसके पास नन्हें और आरिफ स्कूटी लेकर पहुंचे। उससे कहा कि स्कूटी खरीद लो। वह स्कूटी उसे क्भ् हजार रुपये में दे देंगे। यही नहीं दोनों ने उससे कहा कि स्कूटी के कागज भी हैं और कोई पुलिस भी उसे परेशान नहीं करेगी। जब दोनों ने पूछताछ की तो पता चला कि स्कूटी चोरी की है तो उसने स्कूटी लेने से इंकार कर दिया। फैस का आरोप है कि इसके बाद भी दोनों उसे स्कूटी लेने के लिए दबाव बनाने लगे और क्ख् हजार में ही स्कूटी देने पर राजी हो गए।

Posted By: Inextlive