पोर्टल ने स्लो कर दी टीकाकरण की रफ्तार
बरेली:
कोरोना से रक्षा कवच के लिए चल रहा वैक्सीनेशन ट्यूजडे को पोर्टल स्लो होने से काफी देर तक रुका रहा। इस दौरान वैक्सीनेशन कराने वालों को टीकाकरण का इंतजार करना पड़ा। टीकाकरण करने वाले कर्मचारी भी पोर्टल शुरू होने का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटा बाद पोर्टल शुरू हुआ तब कहीं जाकर वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ। सभी को लगवाई वैक्सीन हालांकि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे सभी लोगों का टीकाकरण कराया गया। वहीं फरीदपुर सीएचसी पर टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों की बगैर एंटीजन जांच कराए टीकाकरण न करने का नोटिस चस्पा देख लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि जब उनमें कोई लक्षण नहीं हैं तो वह जांच क्यों कराएं। हालांकि बाद में सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सीएचसी पर लगा तुगलकी फरमान का नोटिस हटा दिया गया। एंटीजन टेस्ट नहीं तो टीका नहींफरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण केंद्र प्रभारी ने नोटिस ट्यूजडे को चस्पा करा दिया। जिस पर लिखा था एंटी बिना एंटीजन टेस्ट के टीका नहीं लगाया जाएगा। परेशान होकर किसी ने मामले की जानकारी सीएमओ को दी। इसके बाद सीएमओ ने नोटिस को हटवाया तब कहीं जाकर टीकाकरण शुरू हुआ। 18 से 44 वर्ष के 169 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि 45 वर्ष और उससे अधिक लोगों में 42 लोगों ने टीकाकरण करवाया। डॉक्टर बासित अली ने बताया कि मैंने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया अपनी तरफ से आदेश चस्पा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जंक्शन रोड से वैक्सीनेशन कराने के लिए आया हूं। सुबह से लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन काउंटर तक पहुंचा हूं। अब बताया गया कि आपको दूसरी डोज अभी नहीं लगेगी। जबकि डेट दी हुई है उसी डेट पर आया हूं। अब ऐसे में प्रॉब्लम होती है। देवेन्द्र अग्रवाल पोर्टल में बताया गया है कि प्रॉब्लम है इसीलिए अभी वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। सुबह दस बजे आकर सेंटर पर बैठ गया था, दोपहर हो गया लेकिन पोर्टल नहीं चलने से प्रॉब्लम हो रही है। प्रदीप कुमार