बिन खाता कैसे होगा कन्या का कल्याण
- योजना के प्रति बैंक के साथ लोग भी नहीं ले रहे हैं इंट्रेस्ट
- आरबीआई ने 28 कॉमर्शियल बैंकों को जारी किया है सर्कुलर >BAREILLY: लड़कियों को हॉयर एजुकेशन और उनके विवाह में कोई अड़चन न आए इसके लिए शुरू हुई सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू हुए दो महीने का वक्त बीत चुका है। योजना की लांचिंग पीएम नरेंद्र मोदी ने ख्ख् जनवरी को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कैंपेन में की थी। योजना के लागू होने के इतने दिनों के बाद भी लोग इस योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। हालांकि इसमें लापरवाही बैंकों की है। आरबीआई ने भी इस संबंध में तीन प्राइवेट बैंकों सहित ख्8 कॉमर्शियल बैंकों को एक सर्कुलर जारी कर रखा है। इसमें सुकन्या स्कीम की सभी बातों का जिक्र है। इसके बाद बावजूद बैंक योजना से जुड़ने के लिए लोगों को अवेयर नहीं कर रहे हैं। नहीं दिखा रहे उत्साहयोजना के अंतर्गत अकाउंट खुलवाने के प्रति इंस्ट्रेस्ट ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्र के लोगों में भी नहीं दिख रहा है। प्रॉपर ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। अभी तक एसबीआई, बीओबी, यूनियन व इलाहाबाद बैंक्स सहित अन्य बैंकों में नाममात्र ही अकाउंट खुल सके हैं। जबकि, सुकन्या समृद्ध योजन के तहत ब्याज दर अधिक तो मिलना ही है। साथ ही इंवेस्टर को टैक्स में भी छूट मिलनी है। बैंक्स से जुड़े लोगों ने बताया कि, अभी तक शहरी बैंकों में करीब दो दर्जन अकाउंट खुले है। जबकि, योजना को शुरू हुए काफी वक्त हो गए है।
एक हजार से डेढ़ लाख सुकन्या स्कीम में सिर्फ क्ब् साल तक इंवेस्ट किया जा सकता है। लड़की की उम्र ख्क् साल होते ही स्कीम मैच्योर हो जाएगी। इस अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किया जा सकता है। अकाउंट खुलने के क्ब् साल तक ही रुपए जमा करने पड़ेंगे। बेटी के ख्क् साल की होने पर स्कीम का लाभ मिलेगा। बेटी के क्8 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं। ख्क् साल के खाता बंद हो जाएगा और पैसा गार्जियन को मिल जाएगा। यदि बेटी की क्8 से ख्क् साल के बीच मैरिज हो जाती है। तो अकाउंट उसी वक्त बंद हो जाएगा। गार्जियन अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट खोल सकते हैं। मिलेगा लोगों को लाभयदि, ख्0क्भ् में कोई व्यक्ति क्,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो, उसे क्ब् साल तक यानि ख्0ख्8 तक हर साल क्ख् हजार रुपए अकाउंट में डालने होंगे। इस हिसाब से उसे हर साल 9.क् फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। तो जब बेटी ख्क् साल ही होगी उसे म्,07,क्ख्8 रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से क्ब् साल में अकाउंट में कुल क्.म्8 लाख रुपए जमा करने होंगे। जबकि बाकी के ब्,फ्9,क्ख्8 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
- अकाउंट खुलवाने के लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, गार्जियन का आइडेंटिटी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी। -जन्म से लेकर दस साल की एज तक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। - मैच्योरिटी पर मिलने वाले रकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। - बच्ची की उम्र क्8 साल होने पर भ्0 फीसदी पैसा निकाल सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लोगों को इंटरेस्ट नहीं दिख रहा है। लोगों को इस योजना से जुड़ना चाहिए। गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट की यह एक अच्छी स्कीम है। बैंक भी अपने तरफ से प्रयास कर रहे हैं। संजीव मेहरोत्रा, उप महामंत्री, यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन