शहर की छह हजार महिलाओं को मिलेगा काम
-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन होगी शुरू, महिलाएं होंगी सशक्त
-महिला स्वयं सहायता समूहों का होगा गठन, स्वरोजगार को मिलेगी रकमBAREILLY: केंद्र सरकार अब शहरी महिलाओं को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शुरू करने जा रही है। योजना के अंतर्गत महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए बैंकों से रकम दी जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण इलाकों में चल रही थी। जिसके तहत डीआरडीए ने करीब फ् हजार महिलाओं को स्वरोजगार मिला। आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में म्00 समूहों का गठन होगा। इन्हें रिवाल्विंग फंड के नाम पर क्भ् हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही स्वरोजगार के लिए क् लाख रुपये बैंकों से मिलेंगे। डीआरडीए ही इस योजना का संचालन करेगा। सहायक सांख्यिकी अधिकारी सूर्यकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता बिंदु में योजना शामिल है। शहरी महिलाओं को सशक्त करने के लिए स्वरोजगार से कनेक्ट किया जाएगा।