6 सैंपल जांच को भेजे गए
BAREILLY:
सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू की जांच के लिए मंडे को भी 6 सैंपल वायरस की पुष्टि के लिए पीजीआई लखनऊ भेजे गए। इनमें से 2 सैंपल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से और 4 सैंपल निजी हॉस्पिटल्स से भेजे गए। 23 मार्च तक बरेली से भेजे गए कुल सैंपल का आंकड़ा 167 तक पहुंच गया है। जिसमें से 41 सैंपल में एच1एन1 वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम की ओर से 768 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कल्चरल प्रोग्राम में 'बेटी बचाओं' की अपील BAREILLY: टैगोर पब्लिक स्कूल द्वारा मंडे को एक कल्चरल प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया, जिसका विषय बेटी बचाओ और पॉलीथिन बहिष्कार के प्रति जागरूकता रहा। कार्यक्रम में समाजसेवी जेसी पालीवाल, रजनीश सक्सेना, डा। सैय्यद सिराज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जेसी पालीवाल के लिखे नाटक 'हम होंगे कामयाब' का मंचन बच्चों द्वारा किया गया।किसानाें से नहीं होगी वसूली
BAREILLY: ओलावृष्टि और तेज बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने किसानों से कुछ महीनों तक राजस्व वसूली न करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ई ने किसानों को बेवजह परेशान न करने की भी बात कही है। वहीं मीरगंज में किसान के द्वारा सुसाइड करने के बाद आप और कांगे्रस पार्टी के नेताओं ने प्रशासन ने पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।