- रोठा के लोगों ने एसपी सिटी के सामने रखी अपनी समस्या

- सैटरडे को केंद्रीय मिनिस्टर संतोष गंगवार भी पहुंचे रोठा

BAREILLY: मिलक-रोठा में फ्राइडे को पुलिस ने कांवडि़यों को सिक्योरिटी में निकाल तो दिया, लेकिन मसले का असली हल नहीं निकल पाया है। क्योंकि अभी भी कांवडि़यों को जल लेकर वापस आना है और कुछ अन्य कांवडि़यों को डाक कावड़ लेकर जाना है। सैटरडे को इस मसले पर रोठा के लोगों ने एसपी सिटी से मुलाकात की लेकिन काफी देर बाद भी कोई सहमति नहीं बन सकी। बाद में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी पहुंचे और एसपी सिटी से बातचीत की। मंत्री ने रोठा के लोगों को बताया कि एसएसपी ने कांवड़ निकालने के लिए परमीशन दे दी है।

पुलिस बना रही दबाव

रोठा के लोगों ने सैटरडे को एसपी सिटी से मुलाकात की। उनका कहना था कि कांवड़ गई है तो वापस भी आएगी। इसके अलावा एक जत्था संडे को डाक कांवड़ भी लेकर जाएगा। इस पर एसपी सिटी ने कांवड़ निकलने से साफ मना कर दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि पुलिस जबरन उन पर कांवड़ न निकालने का दबाव बना रही है और बाद में मसले का हल निकालने के लिए बात को टाल रही है। यही नहीं पुलिस उन्हें धमका भी रही है। पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से कई लोग खफा हैं।

अब जोगी नवादा में कांवड़ रूट को लेकर विरोध

पुलिस-प्रशासन एक जगह का विवाद निपटाती है तो दूसरी जगह कांवड़ रूट को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। सैटरडे को भी जोगी नवादा के कई लोगों ने कांवड़ रूट को लेकर अपना विरोध जताया। लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि अगर कांवड़ निकली तो शहर की फिजा खराब होगी और दंगा भी फैल सकता है। लोगों का कहना है कि पहले कांवड़ इस रूट पर नहीं निकलती थी, लेकिन कुछ शरारती तत्व जबरन कांवड़ निकालने पर आड़े हैं। विरोध करने वालों में मोहम्मद असलम, उस्मान, सदाकत, सराफत, राशिद व अन्य हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले के बारे में बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

मीरा की पैठ पहुंचे संताेष गंगवार

मीरा की पैठ में चौथे दिन हालात पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं, लेकिन अंदर-अंदर ही लोगों में अभी भी रोष है। लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने मुकदमा कराया है उन्हें दूसरे पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं। सैटरडे को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मीरा की पैठ पहुंचे और लोगों से बातचीत की। लोगों ने धमकी देने की बात से उन्हें अवगत कराया। वहीं धमकी देने वाले मामले पर एसएसपी का कहना है कि वो पूरे मामले को मानीटर कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive