Bareilly: कुछ बदमाशों ने मंडे की रात एटीएम का ताला तोड़कर कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. क्योंकि ठीक उसी वक्त गश्त पर निकली पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर चोर फरार हो गए. कोतवाली पुलिस ने अननोन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


चीता पुलिस की alertnessचौपुला से बिहारीपुर की तरफ जाने वाली रोड पर एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है। यहां मंडे रात तीन बजे के करीब कुछ बदमाश चोरी करते हुए देखे गए। नाइट ड्यूटी पर निकले चीता पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया लेकिन चोर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने एटीएम में लगे शटर का लॉक तोड़ दिया था। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को च्विंगम चिपका कर ढक दिया था। चोरों ने एटीएम मशीन का लॉक भी तोड़ लिया था। वह कैश निकालकर भागने की फिराक में थे। इसी बीच चीता पुलिस की बाइक का हूटर बजने लगा। जिसे सुनकर चोर एटीएम का शटर गिरा कर गली के रास्ते भाग गए। चीता पुलिस के जवानों ने इस मामले में उस इलाके के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा लेकिन चोरी करने वालों का कुछ पता नहीं चल पाया।


चौकीदार की नींद खुली

इसी तरह हाल ही में सीबीगंज स्थित एक प्राइवेट बैंक में भी चोरी का प्रयास हुआ था। इसमें चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर मैनेजर के केबिन तक पहुंच गए थे। वह स्ट्रांग रूम तक पहुंचकर कैश लेकर फरार होने वाले थे। इसी बीच चौकीदार की नींद खुल गई। उसने आवाज लगाई तो चोर फरार हो गए।

Posted By: Inextlive