सावन माह में परगवां गांव में कांवड़ जत्थे के साथ की थी मारपीट पुलिस ने परगवां के हिंदू समुदाय के नाबालिगों को भी कर दिया मुचलकों में पाबंद


बरेली (ब्यूरो)। कैंट पुलिस ने परगवां गांव में सावन माह में हुए विवाद के बाद गांव के कुछ नाबालिग छात्रों को भी मुचलकों में पाबंद कर दिया है। सोमवार को मुचलकों में पाबंद छात्र परिजनों के एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कहा कि साहब, पुलिस ने नाबालिग होते हुए भी मुचलकों में पाबंद कर दिया। अब पढ़ाई करें या तारीख पर जाएं। एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है।
सोमवार को परगवां गांव के हिंदू समुदाय के काफी संख्या में लोग व कुछ नाबालिग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कैंट थाना पुलिस पर गलत तरीके से मुचलकों में पाबंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि परगवां गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लखौरा गांव के कांवड़ जत्थे के साथ मारपीट व अभद्रता की थी। इसी के चलते कैंट पुलिस ने उन्हें व नाबालिगों को भी मुचलकों में पाबंद कर दिया है। उनका सिर्फ इतना दोष था कि वह कांवड़ लेने के लिए गए थे। जबकि वह थाना कैंट में सूचना देकर कांवड़ यात्रा पर गये थे। हल्का इंचार्ज ने सूचना देकर जाने वाले कांवडिय़ों को ही मुचलका पाबंद कर दिया। कहा कि जब वह विवाद में शामिल ही नहीं थे तो उन्हें मुचलकों में क्यों पाबंद किया गया। अब नाबालिग छात्र पढऩे जाएं या तारीख पर।

Posted By: Inextlive