Bareilly: पुलिस ने कस्टमर बनकर बटलर प्लाजा से बड़ी संख्या में सिम का काला कारोबार करने वाले तीन लोगों को किया है. उसके पास करीब 121 नॉन एक्टिव और 175 प्री एक्टिव सिम बरामद हुए हैं. वह रिठौरा का रहने वाला है और आइडिया डिस्ट्रीब्यूटर है. पुलिस मामले को दर्ज करके जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में आइडिया कंपनी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.


कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस थर्सडे को अय्यूब खां चौकी इंचार्ज पुष्कर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्टमर बनकर सिम खरीदने के लिए बटलर प्लाजा का रूख किया। पुष्कर सिंह के मुताबिक बटलर प्लाजा पर उनकी मुलाकात भडसर रिठौरा के रहने वाले आरिफ, महलऊ थाना इज्जतनगर के रहने वाले उसके भाई रजा और रिठौरा के ही रहने वाले उसके नौकर निसार अहमद से हुई। पुष्कर सिंह ने बताया कि आरिफ की एटीओ रजा कम्यूनिकेशन के नाम से रिठौरा में एक फर्म है और वह आइडिया का डिस्ट्रीब्यूटर है।सिम देने को हुआ तैयारबटलर प्लाजा पहुंचकर एसआई पुष्कर सिंह ने आरिफ से दो सौ सिम की डिमांड की। इस बीच सौदा करने में काफी समय लग गया है। उनके मुताबिक आखिरकार आरिफ ने उन्हें दो सौ एक्टिव सिम तैयार को तैयार हो गया है.  सौदेबाजी के बाद किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सौदेबाजी के बाद उन्होंने आरिफ उसके भाई और नौकर को अरेस्ट कर लिया। पुष्कर सिंह ने बताया कि आरिफ के पास से दो बाइक, पांच मोबाइल, 121 नॉन एक्टिव सिम और करीब 175 प्री एक्टिव सिम बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 471 और आईटी एक्ट की धारा 66बी व 66सी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। फर्जीवाड़ा करने वालों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस टीम में रणवीर सिंह, मुकेश गिरी और रूम सिंह शामिल थे।पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। इस फर्जीवाड़े में कंपनी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- अतुल सक्सेना, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive