धूमधाम से हुआ प्रकाशोत्सव का शुभारंभ
- नगर कीर्तन में दिखी गतका पार्टी की जांबाज परफॉर्मेस
- गुरुग्रंथ साहिब की झांकियों और कीर्तनों से गूंजा शहर BAREILLY: गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाशोत्सव पर्व पर नगर कीर्तन और तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत थर्सडे से हो गई है। कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब जी ने किया। प्रकाशोत्सव पर्व के पहले दिन महान नगर कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नगर कीर्तन का शुभारंभ दोपहर करीब ब् बजे गुरुद्वारा से हुई। गतका पार्टी के हैरतंगेज प्रदर्शनमहान नगर कीर्तन के पहले दिन जोश और जुनून का जबरदस्त तालमेल दिखाई दिया। कीर्तन में जहां एक ओर गुरु के गुणों का बखान कर रहे थे, तो दूसरी ओर पंजाब के और स्थानीय गतका पार्टियों ने अपने हैरतंगेज कारनामों से लोगों को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इसमें उन्होंने तलवारबाजी, गोलाफेंक, ट्यूबलाइट को सिर से फोड़ने समेत अनके प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की ख्0 झांकियां, रागी जत्थों, कीर्तन करने वाले बेहतरीन प्रस्तुतियां दे रहे थे। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरु नानक सत्संग सभा से प्रांरभ होकर कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, जिला परिषद, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, कोतवाली, पंजाबी मार्केट होते हुए फर्राशी टोला स्थित गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब पर समाप्त हुआ।