नाम गोविंद का सदा लीजै..
- गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर बिशप मंडल में सजा मुख्य दीवान
- सैकड़ों की संख्या में पहुंची संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेककर मांगी मुरादBAREILLY: खालसा पंथ के सृजनहार गुरु गोविंद सिंह का पावन प्रकाश पर्व सैटरडे को धूमधाम के साथ सेलीब्रेट किया गया। इस खास मौके को सेलीब्रेट करने के लिए सिक्ख समुदाय ने बिशप मंडल में भव्य पंडाल सजाकर कीर्तन दरबार का आयोजन किया। गुरबाणी सेवा सोसायटी के सहयोग से गुरुग्रंथ साहिब को सिविल लाइंस से संगत द्वारा कीर्तन करते हुए मुख्य दीवान स्थल लाया गया। इस मौके पर सिक्ख मिशनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स समेत रागी जत्थों ने अविराम शबद जारी रखे। कार्यक्रम में भाई मंजीत सिंह, भाई परमजीत सिंह, शिमला की बीबी संगत कौर, देहरादून के बलविंदर सिंह और पदम श्री से सम्मानित भाई निर्मल सिंह के रागी जत्थों ने गुरु शबद से संगत को निहाल किया। इस दौरान पंडाल के बाहर मेले सा माहौल रहा। वहीं अटूट लंगर में करीब दस हजार लोगों ने प्रसाद चखा।
सजे विभ्िान्न स्टॉल्सपंडाल के बाहर कई संस्थाओं ने अपने स्टॉल्स लगाए गए थे। इसमें सजे बुक काउंटर्स पर गुरु गोविन्द सिंह से संबंधित गुरबाणी एंव गुरु इतिहास की प्रदर्शनी लगाई गई। सिक्ख मिशनरी कॉलेज एवं गुरमति प्रचार सेवा सोसायटी के धार्मिक पुस्तकों के स्टॉल और बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और गुरु अमरदास सेवा चैरिटेबल क्लीनिक के फ्री हेल्थ चेकअप स्टॉल पर सैकड़ों लोगों ने डेन्टल चेकअप करवाया। इसके अलावा कैंप लगाकर चाय व कॉफी वितरित की गई।