दो दर्जन ट्रेनें हुई रद, बदले रूट से मुसाफिर रहे परेशान

BAREILLY:

रेलवे की ओर से जंक्शन पर शुरू कराए गए नॉन इंटरलॉकिंग की कवायद में दूसरे दिन थर्सडे को सिग्नलिंग का काम शुरू हो गया। रेलवे की ओर से एक दिन पहले वेडनसडे को मेगा ब्लॉक लिया गया था। जिसमें यार्ड से क्लिपर्स डालने की कवायद पूरी की गई थी। थर्सडे को भी रेलवे अधिकारी व कर्मचारी सिग्नलिंग का काम शुरू कराने में जुटे रहे। एनआई के लिए रेलवे की ओर से म्0 से ज्यादा स्टेशन मास्टर की ड्यूटी लगाई गई है। मेगा ब्लॉक के चलते थर्सडे को भी ख्म् ट्रेने रद की गई। वहीं करीब एक दर्जन ट्रेने अपने तय समय से लेट रही। वहीं बरेली जंक्शन के बजाए शाहजहांपुर व चंदौसी जंक्शन से ट्रेनों का रूट डायवर्जन किए जाने से सैंकड़ों मुसाफिरों को परेशानी उठानी पड़ी। जंक्शन के मुसाफिरों को अपनी ट्रेने पकड़ने को शाहजहांपुर व चंदौसी तक का सफर सड़क से तय करना पड़ा।

Posted By: Inextlive