..और 'फेसबुक' बन गया सौतन
- करीब पांच साल पहले प्रतिभा की सूरज संग हुई थी शादी
- पति पर फेसबुक से चढ़ा प्यार का खुमार, फिर की दूसरी शादी BAREILLY: फेसबुक फ्रेंड्स बनाने का बेहतर माध्यम है। ये हम सब जानते हैं, लेकिन फेसबुक सौतन लाता है शायद इसकी जानकारी किसी को नहीं होगी। जी हां, ये सौ फीसदी सच है। शहर में एक इसी तरह का मामला सामने आया है। फेसबुक से शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला सात जन्मों रिश्ते में बंध गया। युवक की पत्नी ने इसकी शिकायत थर्सडे को एसएसपी ऑफिस में की। एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न और फेसबुक के जरिए दूसरी शादी करने पर हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कार्रवाई करने की गुहार लगाई। नौकरी के बहाने घर से निकलाबारादरी निवासी प्रतिभा की शादी सूरज प्रकाश के साथ करीब पांच साल पहले धूमधाम से हुई थी। महिला के शादी के पहले ही दिन सूरज ने पत्नी से शादी में दहेज कम देने और ससुर को वादे से मुकरने का आरोप लगाया था। प्रतिभा ने रात की बात परिवार के सभी लोगों को बताई, लेकिन सभी ने सूरज का ही साथ दिया। फिर मामला शांत हो गया, लेकिन शादी के बाद पति रात भर फेसबुक पर चैट करने लगा, जिससे वह अनजान थी। करीब दो साल तक लगातार चैट करने के बाद एक दिन पति ने नौकरी के लिए बाहर जाने की बात कहकर चला गया। कई दिनों तक पहली पत्नी के बारे में सूरज ने कोई सुध नहीं ली। करीब एक साल बाद प्रतिभा को पता चला कि फेसबुक पर पति जिस लड़की से चैट करता था। उससे शादी रचा ली है। एसएसपी ने पहली पत्नी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।