रुहेलखंड रीजन में एमएमएमई के डवलपमेंट में अब फाइनेंशियल प्रॉŽलम बाधा नहीं बनेगी. इन उद्योगों को बढ़ावा देने इनका विकास करने और इन्हें लोन उपलŽध कराने के लिए अब भारत सरकार के वित्तीय संस्थान सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने बरेली में भी अपनी ब्रांच खोल दी है. ट्यूजडे को इस ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी शहर के एक होटल में आयोजित हुई. इस मौके पर सिडबी के चीफ जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी ने बरेली में ब्रांच खुलने को यहां के उद्यमियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया जिसका लाभ यहïां के उद्यमियों को तो मिलेगा हïी साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. शहïर में ओपनिंग सेरेमनी में ही शहर के चार उद्यमियों को 6.95 करोड़ लोन के सेंक्शन लेटर प्रदान किए गए. कार्यक्रम में आईआईए अध्यक्ष मयूर धिरवानी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उनमुक्त शील सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल दिनेश गोयल आशीष गुप्ता के साथ ही सिडबी के जीएम मनीश सिन्हा बरेली ब्रांच के इंचार्ज शिवेन्द्रम मौर्य आदि शामिल रहे.


बरेली (ब्यूरो)। रुहेलखंड रीजन में एमएमएमई के डवलपमेंट में अब फाइनेंशियल प्रॉŽलम बाधा नहीं बनेगी। इन उद्योगों को बढ़ावा देने, इनका विकास करने और इन्हें लोन उपलŽध कराने के लिए अब भारत सरकार के वित्तीय संस्थान सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने बरेली में भी अपनी ब्रांच खोल दी है। ट्यूजडे को इस ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी शहर के एक होटल में आयोजित हुई। इस मौके पर सिडबी के चीफ जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी ने बरेली में ब्रांच खुलने को यहां के उद्यमियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया जिसका लाभ यहïां के उद्यमियों को तो मिलेगा हïी साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। शहïर में ओपनिंग सेरेमनी में ही शहर के चार उद्यमियों को 6.95 करोड़ लोन के सेंक्शन लेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में आईआईए अध्यक्ष मयूर धिरवानी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उनमुक्त शील, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, दिनेश गोयल, आशीष गुप्ता के साथ ही सिडबी के जीएम मनीश सिन्हा, बरेली ब्रांच के इंचार्ज शिवेन्द्रम मौर्य आदि शामिल रहे।इनके सेंक्शन लोन
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की बरेली में ब्रांच खुलने पर जो लोन सेंक्शन किए गए उनमें अशोका फोम के विवेक अग्रवाल को 6.18 करोड़, भगवती पेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रजत मेहरोत्रा को 39.26 लाख, अमान पेट के सनी मेहरोत्रा को 39.26 लाख और अंजनीनंदन प्रीमियर पैकेजिंग लिमिटेड के आशीष गुप्ता को 1.99 करोड़ शामिल रहे। इन उद्यमियों को ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी में ही लोन सेंक्शन लेटर भेंट किए गए।

जरी जरदोजी के लिए दिया 7.5 लाख का अनुदान


बरेली में सिडबी की ब्रांच खुलने से मैन्यूफेक्चरिंग के साथ ही सर्विस सेक्टर से जुड़े कारोबारियों को भी अपना उद्यम शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए लोन लेने में आसानी होगी। इससे उद्यमियों को तो लाभ हïोगा हïी साथ में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को रोकने में भी सहïायता प्राप्त हïोगी और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। ओपनिंग सेरेमनी के इनॉग्रेशन के बाद सिडबी के चीफ जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी ने कहा कि इस साल देशभर में सिडबी की कुल आठ ब्रांच खुलनी हैं, जिनमें से बरेली दूसरी ब्रांच है। उन्होंने कहा कि बरेली रीजन भी देश के दूसरे औद्योगिक शहरों की तरह ही उद्योग के क्षेत्र में बहुत तरक्की कर सकता है। सिडबी इसके लिए हर संभव मदद करेगी। इस सेरेमनी में आमंत्रित किए गए शहर के उद्योगपतियों ने भी सिडबी के सीजीएम को आश्वस्त किया कि वह बैंक की ब्रांच की सफलता में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर सिडबी ने बरेली में जरी जरदोजी को आगे बढ़ाने के लिए 7.5 लाख रुपये का अनुदान दिया।

Posted By: Inextlive