लापरवाह दरोगा पर चला एसएसपी का डंडा
भमौरा: दहेज उत्पीड़न के मामले की जांच करने वाले सरदार नगर चौकी इंचार्ज को लापरवाही तथा सुविधा शुल्क लेने के आरोप में सीओ की जांच के बाद एसएसपी ने निलंबित कर दिया। मिलिक मझारा गांव निवासी ओमकार बेटी रजनी उर्फ कमलेश ने दमखोदा थाना देवरनियां निवासी पति नरेश, ससुर मिठई लाल, सास नत्थो, देवर प्रमोद, ननद ममता पर दहेज के नाम पर उत्पीड़न करने तथा मारपीटकर घर से निकालने की थाना भमोरा में रिपोर्ट कराई थी। इस मामले की विवेचना 26 फरवरी 2014 को सरदार नगर चौकी इंचार्ज जेएल वर्मा को दी सौंपी गई थी। आरोप है कि इस प्रकरण में चार्जशीट भी नहीं लगाई थी, इस कारण प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीडि़ता ने चौकी के कई चक्कर लगाए, मगर उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीडि़ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। इस पर सीओ आंवला केपी सिंह से प्रकरण की जांच कराई गई। इसमें आरोप सही पाए गए। सीओ की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने शनिवार देर रात दारोगा जेएल वर्मा को निलंबित कर दिया।