टोकन दिखाओ वैक्सीन लगवाओ
- हेल्थ डिपार्टमेंट ने सरकारी सेंटर्स पर शुरू की व्यवस्था
- पहले लगती थी लाइन अब टोकन बांटकर बनाए जा रहे स्लॉट बरेली : जिले में वैक्सीनेशन स्टार्ट हुए लंबा समय गुजर चुका है ऐसे में सरकारी सेंटर्स पर भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सैटरडे को जिला पुरूष और महिला अस्पताल में टोकन व्यवस्था लागू कर दी है। जिसका असर भी देखने को मिला। बूथ परिसर में बुजुर्ग हाथ में टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अपनी बारी आने पर ही टोकन दिखाकर उनका वैक्सीनेशन किया गया। ऐसे जारी हो रहे टोकनजिला अस्पताल के बर्न वार्ड में बने टीकाकरण बूथ पर आने के बाद बुजुर्ग को सबसे पहले निर्धारित नंबर का टोकन दिया जा रहा है। इसके बाद स्टाफ जब उस नंबर की आवाज लगाएगा तो संबंधित रजिस्ट्रेशन डेस्क पर जाएगा। वहां अपना रजिस्ट्रेशन कराकर उसे वैक्सीनेटर के पास भेज दिया जाएगा। जहां उसे वैक्सीन लगाई जाएगी। इस प्रक्रिया में महज दस मिनट का समय लग रहा है।
एक से सौ नंबर के टोकन हो रहे जारीहेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार बूथ पर वैक्सीन लगवाने के आने वालों को दिक्क्त न हो, इसके लिए एक से सौ तक नंबर के टोकन बनाए गए हैं। टोकन मिलने के बाद अपनी बारी आने पर खुद स्टाफ आवाज देकर बुला लेगा जिससे बूथ पर भीड़ भी नहीं लगेगी और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन भी लग जाएगी।
3337 को लगाई गई वैक्सीन सैटरडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से 12300 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया था जिसके सापेक्ष 3337 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 27.13 फीसदी टारगेट अचीवमेंट हुआ। टोकन व्यवस्था शुरू होने से बुजुर्गो और स्टाफ दोनों को ही काफी सहूलियत मिलेगी। बूथ पर लंबी कतारें भी नहीं लगेगी और समय पर वैक्सीन भी लगाई जाएगी। डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।