Bareilly: कफ्र्यू का सबसे बड़ा असर बीमार बरेलियंस पर पड़ रहा है. कफ्र्यू के दूसरे और पांचवे दिन की ढील में मेडिसिन तो हाथों हाथ बिकी मगर अब कैमिस्ट शॉप्स पर सिर्फ 2 दिन का स्टॉक शेष बचा है. ऐसे में रिटेलर भी परेशान हैं कि कस्टमर्स को सैटिस्फाइड कैसे करेंगे. दूसरी तरफ एडमिनिस्ट्रेशन से सिटी में 65 शॉप को मेडिसिन सेल करने की परमिशन जारी की है. कफ्र्यू में रिलीफ मिलने के बाद खाने के आइटम के बाद सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन शॉप पर लग रही है. ज्यादातर शॉप्स पर डॉक्टर्स के प्रीस्क्राइब्ड पर्चे पहुंच रहे हैं.


सिविल लाइंस स्थित किशोर कैमिस्ट शॉप के ओनर महेश ने बताया कि मेडिसिन तो हाथों-हाथ बिक रहीं हैं मगर हमारे पास स्टॉक नहीं बचा है। होल सेल मार्केट तो बंद ही चल रहा है। दवाओं की सप्लाई रुकी हुई है। हम किसी तरह से मैनेज कर रहे हैं। अब तो एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ कैमिस्ट शॉप को खोलने की परमीशन ग्रांट कर दी है.डॉक्टर्स सलेक्टेड ब्रांड की मेडिसिन पे्रस्क्राइब्ड करते हैं। कुतुबखाना स्थित भारत मेडिकल स्टोर के ओनर बताते हैं कि हमारे पास प्रेस्क्राइब्ड पर्चे आ रहे हैं मगर दवा की सप्लाई रुके होने से हर दवा मौजूद नहीं है। कस्टमर भी हकीकत जानता है इसलिए सेम कंपोजिशन की मेडिसिन मांग रहा है। महेश ने बताया कि नीमोसोलाइड, कॉम्बिफ्लेम, नाइस, इंट्रोकोनाल की जबरदस्त सॉटेज हो गई हैं। बाकि दवाओं का भी महज कुछ दिन का ही स्टॉक बचा है। अगर कफ्र्यू जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिन पेशेंट्स पर भारी पड़ेंगे।हमारे पास मेडिसिन की जबरदस्त सॉटेज हो रही है। अगर कफ्र्यू यूं ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में पेशेंट्स को काफी प्रॉब्लम होगी। मेडिसीन की सप्लाई रुक गई है।-महेश, किशोर कैमिस्ट शॉप
हम ट्राई कर रहे हैं कि होल सेल मार्केट को भी परमीशन दिलवा सकें कि होल सेल व्यवसायी रिटेलर्स को मेडिसिन सप्लाई कर सके। -दुर्गेश, प्रेसिडेंट कैमिस्ट ऐसोसिएशन

Posted By: Inextlive