डेंगू सेस्पेक्टिड 12 मरीज मिलने से हडक़ंप
बरेली (ब्यूरो)। भमोरा में कुडढ़ा के भाजपा नेता की पुत्रवधू की डेंगू सस्पेक्टिड बुखार से हुई मौत के बाद घर में छोटे-बडे सभी लोग बुखार की चपेट में आ गए सूचना पर पहुंची सीएचसी भमोरा की टीम ने रविवार को कैंप लगाकर भाजपा नेता के घर बालों सहित गौंटिया में 70 लोगों की जांच की, जिसमें 12 एनएस वन कार्ड पॉजिटिव मिलने के साथ एक महिला मलेरिया से पीडित मिली। टीम ने सभी को दवाएं दी।
कराया गया एडमिट
छह दिन पूर्व कुडढ़ा के जमुना प्रसाद शर्मा की पुत्रवधू माया देवी 45 बर्ष की एक सप्ताह तक डेंगू बुखार की चपेट में रहने के बाद मौत हो गई थी। उसके बाद से उनके घर के सभी सदस्यों और पुत्रवधू की मौत के मौके पर आये रिश्तेदारों को भी बुखार ने अपनी चपेट में लिया, जिसमें उनके घर की एक महिला को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जमुना प्रसाद के घर फैले बुखार की सूचना पर रविवार की सुबह पहुंची सीएचसी भमोरा की टीम ने डॉक्टर बलराम यादव की देखरेख में कैंप लगाकर जमुना प्रसाद के घर बालों की जांच कर पांच लोगों के एलाइजा सैंपल लेकर जांच कराई दवाएं दी।
कैंप में की जांच
जमुना प्रसाद ने टीम को बताया कि उनका इकलौता बेटा मनोज कुमार अपने परिवार के साथ मकरंदपुर रोड पर गौटिया में रहता है। वहीं से उसकी पत्नी माया देवी की हालत खराब हुई थी। जमुना प्रसाद के बताने पर स्वास्थ विभाग की टीम एएनएम फरजाना बेगम एलटी गंगा प्रसाद और रोहित के साथ डाक्टर बलराम यादव ने गौटिया मे कैंप लगाकर मनोज कुमार के मकान समीप रहने वाले लोगों की जांच की। डॉक्टर बलराम यादव ने कहा कि उनकी टीम ने कुल 70 लोगों की जांच की जिसमें 12 लोगों के एन एस वन कार्ड डेंगू पॉजिटिव पाये गए और महिला मुनीशा बेगम की मलेरिया पाजिटिव रिपोर्ट मिली है, जिसे देखकर स्वास्थ विभाग में हडकंप मच हुआ है।
सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर गौरव शर्मा ने कहा कि गौटिया मे गंदगी के अम्बार है नालियां बजबजा रही है रास्ते में गंदा पानी बह रहा है बुखार से पीडित लोग सीएचसी नहीं आते कुडढ़ा बाजार के इर्द गिर्द बैठने वाले कुछ डाक्टरों से उपचार लेते रहते है । रविवार को कैंप लगाकर जांच कराई गई 69 लोगों की हुई जांच मे 23 लोगों की एलाइजा तथा 12 एन एस वन कार्ड पांजेटिव मिले थे 1 महिला मलेरिया से पीडित मिली है .सोमवार को टीमें लगाकर कुडढ़ा और गोटियां दोनों में रहने वाले लोगों का सर्वे कराया जाएगा ।