महाशिवरात्रि पर होगा 'महा'सेलीब्रेशन
महाशिवरात्रि के लिए बरेलियंस पूरी तरह से रेडी
शिवालयों के साथ मार्केट में भी दिखने लगी रौनक BAREILLY: हर हर महादेव के जयकारे और घड़ी घंटों की आवाज सिटी में गूंजने वाली है। महाशिवरात्रि आने में सिर्फ एक ही दिन बचा है इसलिए बरेलियंस इसके सेलीब्रेशन के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। वहीं सिटी के सभी शिवालयों के साथ मार्केट भी सजकर तैयार हो गया है। साथ ही कांवरिए भी रूद्र का अभिषेक करने के लिए देश के डिफरेंट स्टेट्स से गंगा का पवित्र जल लाने के लिए निकल पड़े हैं। करीब सवा लाख लीटर दूध से नाथनगरी के सभी शिवालयों के शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जाएगा। जगमग रहेंगें मंदिरशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सिटी के सभी शिवालय जगमगाते नजर आएंगें। इन शिवालयों की हालत को सुधारने के लिए नाथ नगरी कमेटीज की ओर से मेयर को सौंपे ज्ञापन पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश हो गया है। मेयर डॉ। आईएस तोमर की ओर से दिए गए निर्देश में मंदिर पथ, परिसर की डैमेज नाली, चूने का छिड़काव व अन्य कार्य हैं। इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने में कर्मचारी जुट गए हैं। वहीं देर रात तक शिवदर्शन के लिए आने श्रद्धालुओं को कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए स्ट्रीट लाइट के साथ ही मंदिर परिसर में खराब पड़ी लाइट्स को दुरुस्त कराया जा रहा है।
सवा लाख लीटर दूध से रूद्राभिषेक ऐसा माना जाता है कि शिवपूजन और दर्शन तभी सफल माना जाता है जब जलाभिषेक गंगाजल और दूध से हो, इसलिए जलाभिषेक से शिव को प्रसन्न करने के लिए सिटी के शिवभक्त और कांवरिए कांवर में गंगाजल लेने हरिद्वार की ओर चल पड़े हैं। इसमें सिविल लाइंस, सदर, डीडीपुरम, मॉडल टाउन, रामपुर गार्डन से लोगों का 'भोला का जत्था' ट्यूजडे को रवाना हो गया है। वहीं रूद्राभिषेक के लिए चढ़ाए जाने वाले दूध को सिटी के साथ ही आसपास के एरियाज से मंगाया जा रहा है। दुग्ध समिति के अध्यक्ष लल्लू यादव ने बताया कि शिवरात्रि के दिन दूध की खपत काफी होती है। आंकडों के मुताबिक करीब सवा लाख लीटर से अधिक दूध की खपत होगी। पंसारी की दुकान पर लगी भीड़जैसे जैसे शिवरात्रि करीब आ रही है लोगों की भीड़ पंसारी की दुकान पर बढ़ने लगी है। शिवरात्रि पर शिव को अर्पण करने वाली सामग्री के साथ ही ड्राईफ्रूट्स की डिमांड बढ़ गई है। इसमें व्रत सामग्री के साथ ही मनोकामना और मान्यता पूरी होने पर भक्त घडे़-घंटों की भी शॉपिंग लोग कर रहे हैं। वहीं पूजा सामग्री के साथ ही बर्तनों की शॉप्स पर भी लंबी लाइन लगी रही।
गेंदे के फूल की डिमांड बढ़ी फूलों के थोक विक्रेताओं की मानें तो सिटी में शिवरात्रि के दिन गेंदे के फूल की कमी झेलनी पड़ सकती है। बेमौसम हुई बारिश ने गेंदे की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है। सिटी में केवल म् क्विटंल के करीब गेंदा ही अवेलेबल है। जबकि शिवरात्रि के दिन गेंदा फूल की डिमांड सबसे अधिक होती है। इस कमी को पूरा करने के लिए कोलकाता से फूल मंगाए जा रहे हैं। इस वजह से रेट्स भी काफी अधिक होने की संभावना है। आम दिनों में ब्0 रुपए किलो के रेट पर बिकने वाला गेंदा इस दिन क्ख्0 रुपए किलो तक पहुंच जाएगा। वहीं इस दिन विशेष रूप से प्रयोग किया जाने वाला धतूरा प्रति पीस दस रुपए के रेट से अधिक दाम में बिकने की संभावना है। इस बार शिवजी का जलाभिषेक हरिद्वार के जल से किया जाएगा। इसके लिए कांवरिए ट्यूजडे को निकल पड़े हैं। किशन, नाथ नगरी जलाभिषेक समितिशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए मेयर के निर्देश के अनुसार सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है।
आलोक तायल, सभासद
शिवरात्रि के अवसर पर दूध की खपत कई गुना बढ़ जाती है। इस बार करीब सवा लाख लीटर से अधिक मात्रा में दूध की खपत होगी। लल्लू यादव, अध्यक्ष दुग्ध समिति बरेली गेंदा, बेर, बेलपत्र और धतूरा की डिमांड सबसे अधिक होती है। गेंदाफूल की फसल खराब हो जाने से कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं। अनिल राज, फ्लॉवर होलसेलर