'रात्रि' तक चली महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि पर शिव के जयकारों से गूंजी नाथ नगरी
देर रात तक लोगों ने किए दर्शनBareilly : हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे शिवालयों में ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही गूंजना शुरू हो गए। आखिर महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों ने देर रात से ही मंदिरों के बाहर लाइन जो लगा ली थी। सिटी के सभी मंदिरों में सुबह से जो भक्तों का मत्था टेकने का सिलसिला शरू हुआ तो वह देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, गन्ना, दूध, बेर चढ़ाकर शिवलिंग का महाअभिषेक किया। शहर भर में इस मौके पर बाइक रैली, प्रतीकात्मक शिव बारात व ध्वजस्थापना के लिए शोभायात्रा भी निकाली गई। भंग और धूनी रचाए लोगों ने शोभायात्रा के दौरान खूब एंज्वॉय किया। शिवालयों ने सुबह और शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर में शाम को हुए दीपदान का दृश्य काफी मनोरम बन गया। यहां देर रात तक श्रद्धालु आते रहे। पर्व पर पुलिस-प्रशासन भी अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा।
रहा मेले जैसा माहौलनाथनगरी के अलखनाथ, वनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ में बरेलियंस के साथ ही अन्य डिस्ट्रिक्ट के श्रद्धालु भी दर्शन को पहुंचे। इन सभी शिवालयों में महाआरती, रूद्राभिषेक और महाभिषेक किए गए। धोपेश्वरनाथ मंदिर में दीपदान और कालसर्प पूजन भी किया गया। शिवालयों के बाहर मेले सरीखा माहौल रहा। वहीं कांवरियों के कई जत्थों ने शिवालयों में कछला, गढ़गंगा और हरिद्वार से कांवर में भरकर लाए जल से जलाभिषेक किया। उनके दर्शन के लिए अलग से अरेंजमेंट कराया गया था। इस मौके पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति, श्री नाथ नगरी सेवा समिति, शिवसेना, बजरंग दल ने अपनी रैली निकाली।