BAREILLY: प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस बाबत उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने फैसले का स्वागत करते हुए मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ। केपी सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि क्ब् वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद शिक्षा मित्रों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ हुआ है। शहर में शिक्षामित्रों की टोटल संख्या फ्ब्ब्0 है। इसमें शिक्षामित्रों के दो बैच के आधार पर भर्ती होगी। इसमें से पहले बैच के क्0भ्8 को जुलाई में और ख्फ्भ्0 को जनवरी में ज्वॉइनिंग मिलने की संभावना है। इन सभी शिक्षामित्रों को असिस्टेंट टीचर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Posted By: Inextlive