संविदा कर्मियों को पुनरीक्षित मानदेय देने को हरी झंडी
-कस्बे में होगा 18 सड़कों का निर्माण, खरीदे जाएंगे कंबल
-नगर पंचायत बोर्ड बैठक में छह प्रस्तावों पर लगी मंजूरी की मुहर शेरगढ़ : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में समाजवादी पेंशन योजना में संशोधन करने, सर्दी से बचाव के लिए एक हजार कंबल क्रय करने तथा नया सबेरा योजना के तहत 18 इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण तथा संविदा कर्मियों को पुनरीक्षित वेतन देने समेत छह प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगा दी। बैठक में पहले मुद्दे पर जद्दोजहदबैठक में पिछली बैठक में हुई कार्रवाई की के साथ शुरू हुई। काफी जद्दोजहद के बीच संविदा सफाई कर्मियों के पुनरीक्षित मानदेय निकाय स्तर से देने का निर्णय लिया गया। नया सवेरा योजना के तहत 18 इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्राथमिक विद्यालय द्वितीय से विजय के मकान तक, वार्ड एक से चौराह पर राजपाल के मकान तक, वार्ड बारह में छेदीलाल के मकान से बाजार तक निर्माण का प्रस्ताव किया गया। साठ इंडिया मार्का हैंड पंप क्रय करने पर विचार किया गया। वहीं समाजवादी पेंशन योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य यासमीन जहां ने उठाया। सभासद तस्दीक खां ने सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरण का मुद्दा उठाया, जिसको बोर्ड ने सर्व सम्मति से एक हजार कंबल क्रय करने का निर्णय लिया। सौ सोलर लाइट क्रय करने को मंजूरी दी गई। अलग अलग वार्डो में अलाव लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। अध्यक्षता चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य एवं संचालन ईओ वीरेंद्र कुमार जयसवाल ने किया।