शेविंग ब्लेड से बुजुर्ग की गला काटकर हत्या
कैंट के नकटिया में डकैती के बाद मर्डर की बड़ी वारदात
कुरियर सर्विस के आफिस में मुंशी की मिली लाश BAREILLY: कुरियर ऑफिस के भीतर एक सीनियर सिटीजन की ब्लेड से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने लाश रजाई से ढंक दी, और वहां से चला गया। सुबह एक पड़ोसी ने दरवाजा खुला देखा तो वह आवाज लगाते हुए अंदर गया तो बुजुर्ग की लाश बेड पर पड़ी मिली थी। घटना कैंट के नकटिया की है। रिटायर्ड सीएमओ के घर लूट की घटना के बाद हत्या की इस वारदात से एरिया के लोग सहमे हुए हैं। कंपनी का ऑफिस ही ठिकानामूलरूप से नवी नगर कैंट निवासी सफी खां म्म् वर्षीय नकटिया की रजा एंक्लेव कालोनी में रहते थे और वह रफीक भाई कुरियर सर्विस आला हजरत ट्रेवल्स बरेली से जयपुर डेली सर्विस में मुंशी थे। वह आफिस में ही रहते थे। पत्नी इकरामन कभी-कभार साथ में रुकती थीं, लेकिन दो-तीन दिन से वह साथ में नहीं थीं।
खून से सनी थी गर्दनथर्सडे सुबह करीब साढ़े आठ बजे ऑफिस के बगल स्थित फर्नीचर कारखाना के मालिक ऐसुद्दीन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सफी खां के रूम का मेन गेट ओपन है। वह अंदर गए और रजाई उठाकर देखा तो सफी को खून से लथपथ देखा। उन्होंने तुरंत कुरियर सर्विस के मालिक शेर खां और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर नकटिया चौकी पर तैनात चीता पुलिसकर्मी पहुंचे और एसएचओ को मामले की जानकारी दी।
गला काटने के बाद डाली रजाई सफी खां की गर्दन शेविंग ब्लेड से काटी गई थी। फील्ड यूनिट को मौके पर आधा ब्लेड समेत ब्लेड के तीन टुकड़े भी मिले हैं। ब्लेड में दाढ़ी के बाल भी चिपके हुए मिले। कमरे में कुछ कपड़े भी खून से सने थे और दीवार पर भी खून के छींटे थे। कमरे में पंखा चल रहा था और लॉकर से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। सफी के ऊपर जो रजाई डाली गई थी जिस पर कोई ब्लड नहीं लगा मिला जिससे साफ है कि मर्डर के बाद रजाई डाली गई। मेन गेट से ही हुई फ्रेंडली एंट्री फील्ड यूनिट ने जांच में पाया कि गेट पर धूल के निशान पुराने हैं। इसके अलावा बाउंड्री से अंदर जंप करने के भी निशान नहीं हैं। ऐसे में, साफ है किसी शख्स ने सफी को बुलाकर दरवाजा खोलवाया और फिर एंट्री करने के बाद हत्या कर मेन गेट से फरार हो गया।तीन साल की इकट्ठा ली तनख्वाह
सफी के दो बेटे मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन किसी ने रंजिश होने से इनकार कर दिया। कुरियर सर्विस मालिक शेर खां ने भी सफी को वफादार मुंशी बताया। वह तीन साल से अपनी तनख्वाह नहीं ले रहे थे। करीब म् महीने पहले इकट्ठा रकम करीब क् लाख रुपए ली थी। उसके बाद वह बीमार हो गए थे और चार महीने तक छुट्टी पर थे। करीब तीन महीने से वह दोबारा ड्यूटी कर रहे थे। छोटे बेटे की क्फ् मई को शादी सफी के सबसे छोटे बेटे असलम की शादी क्फ् मई को होनी है। इसके अलावा बेटी परवीन की भी शादी अक्टूबर में है। दोनों की शादी के लिए सफी ने रकम इकट्ठा की थी। हो सकता है कि मोटी रकम के चलते उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया हो। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि सफी ने रकम कहां रखी थी। सफी के कमरे में भी कई लोगों के नंबर दीवार पर लिखे हुए थे। परिजनों को आशंका है कि हो सकता है कि कुरियर न देने पर किसी से उनके पिता का झगड़ा हुआ है और उसने उनकी हत्या कर दी हो।नहीं करते थे किसी पर भरोसा
सफी खां कुरियर देने में किसी पर कोई भरोसा नहीं करते थे, जिसका कोरियर होता था उसी को देते थे। यदि कोई दूसरा शख्स कुरियरे अने आता था तो इसके लिए वह मोबाइल नंबर पर काल लगाकर तस्दीक करते थे। हथियारों का नहीं इस्तेमाल कुरियर सर्विस के पीछे फर्नीचर कारखाना है। कारखाना में टूल बॉक्स में कई औजार रखे हुए थे। यही नहीं सफी की किचन में भी चाकू रखा हुआ था लेकिन किसी भी हथियार का इस्तेमाल वारदात में नहीं किया गया। इससे एक बात तो साफ है कि बदमाश लूटपाट के लिए हत्या करते तो किसी बड़े हथियार का इस्तेमाल करते। यहां भी पुलिस की ढिलाही कैंट पुलिस की डकैती में जमकर फजीहत हुई है, लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। थर्सडे को भी मर्डर केस में चौकी से एक सिपाही और दो-तीन होमगार्ड पहुंचे। कैंट एसएचओ सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही एसपी सिटी पहुंचे और फिर सीओ पहुंचीं।कुरियर कंपनी के बुजुर्ग मुंशी की शेविंग ब्लेड से गला काटकर हत्या की गई है। अभी किसी से रंजिश से परिजनों ने इनकार किया है। कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली