बिना कंप्लेन जाने ही जांच शुरू
जांच के लिए गठित कमेटी को नहीं दिया गया कंप्लेन लेटर
BAREILLY: सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर मामले में आरयू की लापरवाही उसकी साख पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। एक महिला कर्मचारी ने टीचर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लगाया। आरयू ने जांच कमेटी भी गठित कर दी, लेकिन जांच कमेटी ने बिना कंप्लेन लेटर के ही जांच शुरू कर दी। कमेटी को कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया। थर्सडे को पीडि़ता को बयान दर्ज कराने के लिए भी बुला लिया गया। महिला की कंप्लेन पर वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने डीएसडब्लू डॉ। नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में म् मेंबर्स की कमेटी गठित कर दी थी। सामने नहीं आई पीडि़ताजांच कमेटी ने पीडि़त महिला कर्मचारी को अपना पक्ष रखने के लिए थर्सडे को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन महिला कर्मचारी अपना बयान दर्ज कराने नहीं आई। डॉ। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि जब तक मामले की डिटेल्स पता नहीं होंगी तब तक जांच सही तरह से कैसे हो पाएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई भी कंप्लेन लेटर नहीं मिला है। महिला ने भी अपना बयान दर्ज नहीं कराया। ऐसे में दूसरे पक्ष से भी बात नहीं की जा सकती।