-राजा के परिवार ने किशोरी के आरोपों को बताया झूठा, एसएसपी से शिकायत

BAREILLY: मुंबई की किशोरी से बरेली में देह व्यापार कराने के आरोपी राजा को पुलिस ने थर्सडे को जेल भेज दिया। शुरुआत में पुलिस के द्वारा धाराएं गलत लगा दी गई, लेकिन बाद में धाराओं में सुधार कर पाक्सो भी जोड़ा गया। पुलिस कोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले में राजा के परिवार वाले किशोरी के आरोपों को झूठा बता रहे हैं। थर्सडे को परिवार के लोगों ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। सीओ टू पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

यह हो गई थी गड़बड़ी

पुलिस के अनुसार लड़की के बयान के आधार पर राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की बहन पायल को मुंबई से बुलाया गया है। लड़की के नाबालिग होने के चलते आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में शुरुआत में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत सेक्शन 6म्/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जबकि यह सेक्शन पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान लगाया जाता है। इसके बाद पुलिस ने गलती में सुधार करते हुए सेक्शन 5भ्/म् के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा ब् पाक्सो एक्ट भी लगाया है. ,

किशोरी ने रची झूठी कहानी

वहीं दूसरी ओर राजा की मां सुषमा, पत्‍‌नी रंजना व अन्य ने राजा और पायल पर लगाए किशोरी के आरोपों को झूठा बताया है। सभी एसएसपी से मिलीं और कहा कि पायल तो मदद करने के लिए लड़की को लाई थी। उन्होंने किशोरी को एक आवारा लड़के के साथ घूमते देख लिया था जिसके लिए उन्होंने किशोरी को डांटा था। इसी बात को लेकर किशोरी ने झूठी कहानी रची है।

Posted By: Inextlive