शहामतगंज से बीसीबी गेट तक जर्जर पड़ी ट्रंक सीवर लाइन होगी रेनोवेट

सीवर लाइन का एस्टीमेट तैयार होते ही नगर विकास मंत्री से मिलेंगे मेयर

BAREILLY:

शहामतगंज से बरेली कॉलेज गेट तक जर्जर और गल चुकी सीवर लाइन को बदले जाने की कवायद को तेजी मिली है। कालीबाड़ी रोड पर जगह जगह इस सीवर लाइन के ढहने से रोड धंस चुकी है। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नगर विकास मंत्री आजम खां से मिलकर शहर की इस ट्रंक सीवर लाइन की मेंटनेंस कराने की तैयारी कर ली है। यह ट्रंक सीवर लाइन करीब ब्भ् साल पुरानी है। जिसके बार बार धंसने से जनता ही नहीं निगम भी परेशान है। कई बार सड़क धंसने से इस रोड पर एक्सीडेंट जैसी सिचुएशन बनने से लोगों ने निगम से विरोध भी जताया है।

एस्टीमेट तैयार होने का इंतजार

शहर में ईसाइयों की पुलिया से लेकर शहामतगंज, बीसीबी चौराहा से सराय तल्फी तक यह ट्रंक सीवर लाइन है। ईसाइयों की पुलिया से शहामतगंज तक तो सीवर लाइन की मेंटनेंस हो गई। लेकिन शहामतगंज से बीसीबी तक 700 मीटर लंबी सीवरलाइन को रेनोवेट किया जाना बाकी है। इसमें करीब म् करोड़ रुपए की लागत लगने की उम्मीद है। नई सीवर डालने का जिम्मा जलनिगम पर होगा। नगर निगम फिलहाल नई सीवर लाइन के लिए एस्टीमेटेड बजट तैयार कर रहा है। जानकारों ने सीवर लाइन का काम शुरू होने पर कम से कम म् महीने तक शहर की इस ट्रंक सीवर लाइन का ड्रेनेज सिस्टम अन्य ब्रांच सीवर लाइन को डायवर्ट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive