1.15 करोड़ के 'नशे' के साथ सात अरेस्ट
-फरीदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करों को पकड़ा
-270 ग्राम स्मैक व 2.900 किग्रा अफीम बरामद बरेली : फरीदपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार को बीसलपुर रोड ओवरब्रिज के पास थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में वाहन चे¨कग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 7 लोगों को करोड़ों रुपए कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। एक तस्कर हुआ फरारफरीदपुर के बीसलपुर रोड ओवरब्रिज के पास मादक पदार्थों की तस्करी एवं वांछित अपराधियों की तलाश में थाना पुलिस के उप निरीक्षक राजकुमार, नवीन कुमार, एसओजी टीम बरेली के श्रीश चंद यादव, हेड कॉन्सटेबल सुधीर कुमार, राजकुमार एसओजी टीम बरेली, अनिल प्रेमी, शकील खान, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल जानी चौधरी, वाहन चे¨कग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम ढकनी की तरफ से कुछ लोग मोटरसाइकिलों से मादक पदार्थों की तस्करी करने फरीदपुर की तरफ आ रहे हैं। फरीदपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हो गई और ढकनी की ओर से मोटर साइकिलों पर सवार आते हुए दिखाई दिए संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक व 2 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपए व अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 90 लाख रुपए बताई गई है। तस्करों से 5 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल व नगदी बरामद की। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपने नाम इरफान पुत्र अहमद निवासी ग्राम नगरिया विक्रम, आकाश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रुधौली कला थाना फतेहगंज पूर्वी, तस्लीम पुत्र अली शेर, साकिर पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया थाना फरीदपुर, जावेद पुत्र अनवर हुसैन, गुलशन पुत्र अबरार, हनीफ पुत्र मुंशी मोहल्ला राघोपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया।