बरेली को 'सात' और का साथ
नई ट्रेनों की सौगातमुरादाबाद रेल मंडल की ओर से दो साल पहले भेजे गए बरेली जंक्शन-भोपाल के बीच एक जोड़ी ट्रेन के प्रपोजल को अंतरिम रेल बजट में हरी झंडी मिल गई। यह वीकली एक्सपे्रस ट्रेन सुबह छह बजे चलकर चंदौसी, टूंडला, अलीगढ़, आगरा, झांसी, ग्वालियर और रात दो बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं गोरखपुर-लखनऊ की राह भी लग्जरियस होगी। 17 प्रीमियम टे्रनों में से एक एनईआर को भी मिली है। यह हफ्ते में तीन दिन गोरखपुर से नई दिल्ली जाएगी। जो लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इसके साथ ही गोरखपुर-अमृतसर, लखनऊ और काठगोदाम, पटना-नई दिल्ली, हावड़ा-कटरा, कामख्या-नई दिल्ली तथा वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों का भी बरेली जंक्शन पर स्टॉपेज होगा।इन ट्रेनों का भी मिला तोहफा -वीकली लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कासगंज-मथुरा होकर जाएगी।-लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस वाया कोटा, मथुरा और कासगंज से संचालित होगी।-गोरपरखपुर-पूना एक्सप्रेस वाया लखनऊ और कानपुर से चलेगी।
-वीकली खड़वा-जबलपुर एक्सप्रेस।-वीकली गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस।-वीकली लखनऊ-पूना एक्सप्रेस।