- तीन घंटे देरी से शुरू हुआ डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई का काम

BAREILLY: बीएड कॉउसलिंग में फ्राइडे को सर्वर ने स्टूडेंट्स को खूब रुलाया। सुबह से अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने के लिए वेट कर रहे स्टूडेंट्स रात में कहीं जाकर फारीख हुए। सर्वर सुबह से ही ठप हो गया था। करीब तीन घंटे की देरी के बाद क्ख् बजे से सर्वर ने थोड़ा काम करना शुरू किया। इस बीच टोकन लेकर वेट कर रहे स्टूडेंट्स का वैरीफिकेशन का काम शुरू हुआ। बीच में भी सर्वर कई बार बैठ गया, जिस वजह से कॉउंसलिंग बाधित हुई। आरयू में 7:क्भ् में काउंसलिंग खत्म हुई तो केसीएमटी के सेंटर पर वैरीफिकेशन का काम 8 बजे तक जारी रहा। वहीं क्म् और क्7 को जो स्टूडेंट्स वैरीफिकेशन का काम करा चुके थे और जिन्होंने क्8 तक कॉलेज लॉक कर दी थी उनका रिजल्ट थर्सडे लेट नाइट जारी हुआ। फ्राइडे को ही स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट मालूम चल सका। अब वे स्टूडेंट्स ई चलान से कॉलेज की बाकी फीस जमा कर कॉउंसलिंग सेंटर्स से कंफरमेशन लेटर लेंगे।

800 स्टूडेंट्स ने कराई कॉउंसलिंग

फ्राइडे को आरयू और केसीएमटी दोनों सेंटर्स पर करीब 800 स्टूडेंट्स ने अपना डॉक्यमेंट्स वैरीफाई कराया। आरयू में ब्00 स्टूडेंट्स ने वैरीफाई कराया। केसीएमटी के सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर 800 स्टूडेंटस् को काउंसलिंग के लिए कॉल की गई थी। जिसमें से करीब फ्98 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई कराया।

Posted By: Inextlive