राखियां पोस्ट करने में सर्वर बन रहा बाधा
- लोड बढ़ने से सर्वर हो जा रहा डाउन, राखी पोस्ट करने में आ रही समस्या
-तीन दिनों से सर्वर दे रहा है बार-बार धोखा, पोस्ट ऑफिस में हो रहा हंगामा BAREILLY: बहनों को अपने भाइयों के घर राखी भेजने की बहुत ही जल्दी है। इतनी जल्दी कि सुबह-सुबह पोस्ट ऑफिस में लंबी लाइन लग जाती हैं। लेकिन, डाक विभाग की लचर व्यवस्था के चलते बहनों को मायूस होना पड़ता है। क्योंकि सर्वर बार-बार धोखा दे जाता है। तीन दिन से यही चल रहा है। 26 अगस्त को रक्षा बंधन है। इस व्यवस्था से तो राखी रक्षा बंधन तक पहुंच भी नहीं पाएंगी। रोजाना लग रही भीड़सिटी पोस्ट ऑफिस हो, चाहे हेड पोस्ट ऑफिस या फिर तहसील स्तर के उप पोस्ट ऑफिस। इन दिनों राखी पोस्ट करने के लिए काफी भीड़ जुट रही है। एक पोस्ट ऑफिस में 100-150 लोग राखी पोस्ट करने को पहुंचते हैं काउंटर एक होता। ज्यादा लोड बढ़ने से सर्वर जवाब दे जा रहा है। जिससे राखी के स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री में दिक्कत आ रही है और समय अधिक लग रहा है।
कैसे पहुंचेगी राखीरोज ही पोस्ट ऑफिस में हंगामा होता है। गाली-गलौज तक नौबत पहुंच जाती है। भीड़ बढ़ने के बाद भी अतिरिक्त काउंटर नहीं खोले गए हैं। उपभोक्ता को राखी पोस्ट करने में ही सुबह से शाम हो जाती है। अगर यही लापरवाही रही तो इस बार भी पोस्ट ऑफिस हजारों बहनों की राखी उनके भाई तक नहीं पहुंचा पाएगा।