Bareilly: बदमाशों के हौंसले शहर में इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सबसे सुरक्षित सेना के एरिया में एटीएम तोड़ पैसे लूटने का प्रयास किया. घटना कैंट थाना क्षेत्र के वीआई बाजार स्थित एसबीआई की डिफेंस बैंकिग आर्मी ब्रांच के एटीएम की है. यहां एटीएम की दो मशीनें लगी हुई हैं. बदमाशों ने एटीएम के बाहर का शीशा भी तोड़ दिया. बदमाश एटीएम से रकम निकालकर ले गए या नहीं इस बारे में पता नहीं चल सकेगा. सूचना पाकर मौके पर कैंट पुलिस व फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम भी पहुंची. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश करेगी.


होते हैं सेना से जुड़े बैंकिग कार्यवीआई बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच हैं। ब्रांच में सेना से जुड़े बैंकिग के कार्य किये जाते हैं। ब्रांच के बाहर ही एटीएम लगा हुआ है। इसमें दो मशीनें लगी हैं। यह इलाका सबसे सेफ माना जाता है, लेकिन बदमाशों ने ट्यूजडे नाइट यहां भी वारदात को आसानी से अंजाम दे डाला और इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी। बदमाशों ने पहले एटीएम का शीशा तोड़ा और फिर अंदर जाकर लोहे की रॉड से एटीएम मशीनों को तोड़ा। बदमाश मशीन का कीबोर्ड व बाहर का हिस्सा तोडऩे में कामयाब रहे, लेकिन लॉक नहीं तोड़ सके।  फोरेंसिक टीम भी पहुंची


एटीएम काटने की सूचना वेडनसडे सुबह उस वक्त लगी जब बैंक का सफाई कर्मचारी महावीर सफाई के लिए पहुंचा। महावीर ने एटीएम टूटने की सूचना तुंरत बैंक मैनेजर प्रसेनजित वर्मा को दी। वह तुंरत अन्य बैंक कर्मियों के साथ ब्रांच पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। लखनऊ से आएगी टीम

टीम ने मौके से फिंगर पिं्रट व कुछ अन्य सबूत इकट्ठा किये हैं। बदमाश एटीएम से रकम निकालकर ले गए या नहीं इस बारे में लॉक खुलने के बाद ही पता चल सकेगा। मशीन का लॉक खोलने व सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए लखनऊ से टीम बुलायी गई है। वहीं, बैंक मैनेजर प्रसेनजित ने बताया कि सेना का एरिया होने के चलते वो बैंक को काफी सेफ मानते थे। इसलिए गार्ड तैनात नहीं किया गया था। दिन में बैंक पर नरेश पाल सिंह ड्यूटी करता था।

Posted By: Inextlive