-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ओपीडी पर्चा, दवा व जांच के लिए अलग से खुलेगा काउंटर

-डीजी हेल्थ ने सीएमएस को दिए निर्देश, रिटायर्ड कर्मियों को भी मिलेगा लाभ

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अब इलाज को आने वाले सीनियर सिटीजंस को लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी का पर्चा लेने से लेकर दवा लेने और जांच कराने के लिए अलग से काउंटर की सुविधा शुरू की जाएगी। डायरेक्टर जनरल मेडिकल एंड हेल्थ की ओर से इस बाबत प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल्स में निर्देश दिए जा चुके हैं। इस सुविधा का लाभ सीनियर सिटीजंस के अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा।

ताकि बुजुर्गो को न हो दिक्कत

सूबे के सभी सरकारी हॉस्पिटल्स में मरीजों की भीड़ में बेतहाशा बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में बुजुर्ग मरीजों को ओपीडी का पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने और पैथोलोजी में जांच कराने को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बुजुर्ग व रिटायर्ड कर्मचारियों को समय पर कारगर इलाज देने की मंशा से शासन ने यह पहल शुरू की है। डीजी मेडिकल एंड हेल्थ की ओर से ख्ख् अक्टूबर को सभी सरकारी हॉस्पिटल्स के सीएमएस को यह नई व्यवस्था जल्द शुरू करने संबंधी लेटर जारी किए गए हैं।

आज से सुविधा शुरू

बरेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ट्यूजडे को यह लेटर सीएमएस ऑफिस में रिसिव हो गया है। जिसके बाद यहां भी तैयारी शुरू हो गई है। सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद बुजुर्ग व सीनियर सिटीजंस के लिए अलग से काउंटर खोले जाने की व्यवस्था की जा रही है। हॉस्पिटल में सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड की पर्ची काटने वाले काउंटर पर ही बुजुर्ग व सीनियर सिटीजंस के लिए अलग से ओपीडी पर्चा मिलने की सुविधा होगी। वहीं दवा केन्द्र और पैथोलोजी में भी उनके लिए अलग से लाइन बनेगी।

Posted By: Inextlive