सीनियर सिटीजन का हक है पुलिस की हेल्प लेना
-एमबी इंटर कॉलेज में बुजुर्गो को दिए गए कार्ड
-सावित्री मर्डर का दिया गया एग्जाम्पल BAREILLY: एसपी सिटी ने एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित मीटिंग में बुजुर्गो को उनकी सिक्योरिटी का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं सुनती है तो उनसे भी शिकायत कर सकते हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बुजुर्गो को वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत कार्ड भी बांटे गए। कई बुजुर्ग अपना कार्ड बनवाने के लिए भी पहुंचे। किसी पर आंख बंदकर कर ना करें भरोसामीटिंग में अकेले व फैमिली के साथ रहने वाले बुजुर्गो ने हिस्सा लिया। मीटिंग में सीओ फर्स्ट असित श्रीवास्तव ने सावित्री की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वो बिना किसी परिचित को बताए प्रॉपर्टी ना खरीदें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा ना करें। इसके अलावा बुजुर्गो को नौकरों, किरायेदारों, दूधवाले का थाना से वैरीफिकेशन जरुर करा लें। कई बुजुर्गो ने मीटिंग में कुछ थानों में कार्रवाई ना करने की भी शिकायत की।
कार्ड पर लिखे हैं इमरजेंसी नंबरएसपी सिटी ने बताया कि 7भ् बुजुर्गो को कार्ड संस्था की मदद से प्रोवाइड कराए गए हैं। जिन बुजुर्गो के कार्ड नहीं बने हैं उनके भी कार्ड बनाए जाएंगे। इससे उन्हें एक पहचान मिलेगी। इस कार्ड पर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ अन्य डिपार्टमेंट के इमरजेंसी नंबर भी लिखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए सिटी के सभी थानों में रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें उनकी डिटेल के साथ उनके परिचित की भी डिटेल होगी। चीता भी अपने एरिया में अकेले रहने वाले बुजुर्गो का रिकार्ड रखेंगे और प्रत्येक सप्ताह में एक बार मीटिंग कर उनकी प्रॉब्लम सुनेंगे।