BAREILLY: रोटरी भवन में आईसीएआई की ओर से एक दिवसीय सेमीनार हुआ। कंपनीज एक्ट-ख्0क्फ् पर आयोजित इस सेमीनार में एक्सपर्ट ने एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। स्पीकर अनिरुद्ध गोयल ने कंपनीज एक्ट ख्0 बी के बारे में बताते हुए कहा कि नए एक्ट में कुछ बाते कंपनीज चलाने के लिए बहुत मुश्किल है। कंपनी को अपने हर पेपर सिन नंबर और रजिस्टर्ड एड्रेस लिखना जरूरी है। म्0 दिन के अंदर शेयर अलॉट करने होंगे, नहीं तो क्ख् परसेंट इंट्रेस देना होगा। इस मौके पर लखनऊ से आए सीए आशोक सेठ, अविचल एसएन कपूर, शरद गुप्ता, मयंक गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी एक्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive